Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अक्षत न्यौता कार्यक्रम का अररिया जिला के बने सह प्रमुख किमी आनंद, न्यौता लाने हुए रवाना।

सारस न्यूज, अररिया।

सैंकड़ों कार्यकर्ता के साथ जिले में भगवान राम का घर घर पहुंचाएंगे अक्षत न्यौता

श्रीराम जन्म भूमि मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अक्षत न्यौता कार्यक्रम का सह प्रमुख अभिनव आलोक उर्फ किमी आनंद को बनाया गया है। जिसमें उन्होंने खबर देते हुए कहा कि अक्षत न्यौता कार्यक्रम के प्रमुख सह आरएसएस के संपर्क प्रमुख बबलू जी के साथ मुज्जफरपुर स्थित विश्व हिंदू परिषद कार्यालय के लिए गुरुवार की रात्रि रवाना हुए। जिसमें शुक्रवार की सुबह 09:30 बजे से दर्जनों कलश में भगवान राम की तस्वीर के साथ न्यौता का अक्षत मुजफ्फरपुर से पुनः अररिया के लिए प्रस्थान करेंगे। जिसमें शुक्रवार की दोपहर 12 बजे से 01 बजे के बीच अररिया-सुपौल सीमा के नरपतगंज प्रखंड पहुंचेंगे। जहां पर उनका भव्य स्वागत आरएसएस, विहिप, बजरंग दल और श्री राम सेना के सैंकड़ों सदस्य करेंगे। वहां से पुनः प्रस्थान दर्जनों वाहन, घोड़े और सैंकड़ों सनातनी के द्वारा अररिया जिला मुख्यालय के गोढ़ी चौक से कालीमंदिर में संध्या 06 बजे पहुंचकर मंदिर में रखा जाएगा। इसके बाद मां खड़गेश्वरी काली मंदिर के साधक नानू बाबा द्वारा सभी दर्जनों कलश में भरे अक्षत की पूजा अर्चना की जाएगी। इसके बाद अक्षत न्यौता कार्यक्रम के सह प्रमुख अभिनव आलोक उर्फ किमी आनंद ने बताया कि इन अक्षतों को अररिया जिला के सभी सनातनियों के घरों में बांटा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *