Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

12 लाख रुपए के कबाड़ी सामान के साथ ट्रक लापता मामले में यूपी से मुख्य आरोपी गिरफ्तार।

सारस न्यूज, अररिया।

अररिया नगर थाना के के जीरो माइल राष्ट्रीय राजमार्ग 57 फोरलेन समीप स्थित एक धर्मकांटा सह कबाड़ी दुकान से एक 12 चक्का ट्रक पर लाखों रुपए के कबाड़ी का सामान 24 फरवरी 2023 को उत्तराखंड के हरिद्वार खुरकी मंगलोर के यूपी बोन मिल्स प्राइवेट लिमिटेड सिमलोनी पारगंस के लिए निकला लेकिन अपने गंतव्य स्थान पर नहीं पहुंच पाया। साथ ही 12,18,043.20 मूल्य का कबाड़ी सामान के साथ ट्रक संख्या यूपी 12 एटी 1240 भी लापता हो गया। जिसको लेकर कटिहार जिला के हुसैनाबाद स्थित चौधरी मोहल्ला वार्ड नंबर 26 निवासी सह कबाड़ी दुकान व धर्मकांटा मालिक मो शहनवाज पिता आफताब खान ने बीते 05 मार्च 2023 को नगर थाना में उक्त घटित घटना की सूचना लिखित में दी थी। जिसमें नगर थाना पुलिस ने करीब 11 माह बाद 04 आरोपी में से 01 आरोपी को यूपी के मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार कर यूपी पुलिस के साथ नगर थाना लाया। इसके बाद उसे न्यायिक हिरासत का पालन करते हुए जेल भेज दिया गया। इसको लेकर नगर थाना के अपर नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार मंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त कांड 222/23 का मुख्य आरोपी सह ट्रक चालक उत्तरप्रदेश के शामली स्थित बड़ी माता शामिली निवासी ललित कुमार सिंह पिता राजेंद्र सिंह को यूपी के न्यायिक हिरासत से अररिया न्यायिक हिरासत को सौंप दिया गया है। जहां से अररिया मंडलकारा भेज दिया गया है। इसमें जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि काफी खोजबीन करने के बाद मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर नगर थाना लाया गया। इसके बाद आरोपी ललित को न्यायिक हिरासत को सौंप दिया गया है। हालांकि उक्त आरोपी यूपी के मंडलकारा में पूर्व से हिरासत में था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *