सारस न्यूज, बहादुरगंज।
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मटियारी पंचायत के पंचायत भवन में गुरुवार को चार लाभुकों को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन-तीन हजार रुपए का चेक वितरित किया गया। इस दौरान चेक वितरण में मुखिया प्रतिनिधि सफदर हुसैन अंसारी व पंचायत सचिव जीतू कुमार के द्वारा लाभुकों को चेक दिया गया। मौके पर मुखिया ने बताया कि मृतकों के परिजनों को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत चेक दिया गया। इस योजना के तहत भुगतान के लिए विभाग के पास रिपोर्ट भेजा गया था। जिसके कारण चेक का वितरण कर दिया गया है। मौके पर लाभुक सहित ग्रामीण भी मौजूद थे। मुखिया प्रतिनिधि सफदर हुसैन अंसारी पंचायत सचिव जीतू कुमार, वॉर्ड सदस्य पंकज कुमार, श्रीप्रसाद हरिजन, वार्ड सदस्य लक्ष्मी कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।