• Sat. Oct 4th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

टेढ़ागाछ-बहादुरगंज सड़क चौड़ीकरण की ग्रामीण कर रहे मांग।

ByHoor Fatma

Dec 16, 2023 #मांग

सारस न्यूज़, टेढ़ागाछ, किशनगंज।

टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय से बहादुरगंज जाने वाली व जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली एकमात्र पक्की सड़क टेढ़ागाछ से लौचा होती हुई बहादुरगंज तक है, जो सड़क प्रशासनिक उपेक्षा के कारण बदहाल है। इस सड़क का चौड़ीकरण अब तक नहीं हुआ है। गौरतलब है कि सड़क व्यस्त होने के कारण सड़कों पर हमेशा भीड़ व जाम लगी रहती है, जिसके कारण सड़क दुर्घटनाएँ भी होती रहती हैं। प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि कुंभकरण की निंद्रा में सोई हुई है। उन्हें किसी से कोई सरोकार नहीं है। जबकि यह मुख्य सड़क टेढ़ागाछ प्रखंड वासियों के लिए लाइफ लाइन मानी जाती है फिर भी अपनी बदहाली खुद बयां कर रही है। बताते चलें कि इस मुख्य सड़क से होकर सिकटी, कुर्साकाटा, जोकी, पलासी, बहादुरगंज, दिघलबैंक और कई प्रखंडों के हजारों की आबादी आवाजाही करती है। दिलचस्प बात तो यह है कि जिले के आला- अधिकारी, प्रखंड स्तरीय अधिकारी व सांसद एवं विधायक का आवागमन भी इसी मुख्य सड़क से हुआ करता है, फिर भी शासन एवं प्रशासन मौन धारण किए हुए है। सड़क में जगह-जगह बने गड्ढे व उबड़ खाबड़ सड़क इसकी जर्जरता बयां करती है। सड़क जर्जर होने के कारण दोपहिया व छोटे वाहन चालकों को तो भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्थानीय ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से इस सड़क के चौड़ीकरण कराने की मांग की है, जिससे आवागमन सुलभ होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *