सारस न्यूज, अररिया।
अररिया पूर्णिया मार्ग में राष्ट्रीय राजमार्ग 57 पर गैयारी पंचायत भवन के पास एक अनियंत्रित चार पहिया वाहन ने सड़क के बगल में खड़ी एक बच्ची को जोरदार टक्कर मार दी, जिस बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जिसे स्थानीय लोगों और परिजनों के सहयोग से जल्दबाजी में सदर अस्पताल अररिया ले जाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक जांच के दौरान बच्ची को मरा हुआ बता दिया। जिसके बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया। वही मृत बच्ची गैयारी वार्ड नंबर 13 निवासी मुनसिर शंह की 7 साल की पुत्री शाइस्ता बताई जा रही है। वहीं परिजन बच्ची का पोस्टमार्टम नहीं करने की बात कह कर बच्ची के शव को लेकर बिना पोस्टमार्टम कराए घर चले गए हैं।
वहीं घटना को लेकर खबर देते हुए मृत बच्ची के पिता मुनसिर शंह ने बताया कि शुक्रवार की देर रात्रि उनके गांव गैयारी पंचायत भवन के पास पड़ोस के यहां शादी समारोह था। जिसमे भाग लेने वह सभी परिवार गए थे। इसी दौरान बच्ची शादी समारोह वाले घर के बाहर राष्ट्रीय राजमार्ग 57 पर सड़क के साइड में खड़ी थी। इसी बीच एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो वाहन ने उनकी बेटी को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी बेटी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जिसे स्थानीय लोगों व परिजनों के सहयोग से जल्दबाजी में सदर अस्पताल अररिया लाया गया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक जांच के दौरान उनकी पुत्री को मरा हुआ बता दिया, इधर बच्ची की मौत की खबर सुनते ही सदर अस्पताल परिसर में परिजनों के बीच कोहरा मच गया।