सारस न्यूज, अररिया।
अररिया आरएस ओपी क्षेत्र में एक महिला को बहला फुसलाकर बीते शुक्रवार को उसका अपहरण कर लिया गया। इसको लेकर अपहृत महिला के पति ने बीते 15 दिसंबर को अररिया आरएस ओपी में एक आवेदन दिया। मामले की की छानबीन में जुटी आरएस ओपी पुलिस ने 24 घंटे के भीतर अपहृत महिला को बरामद कर लिया है। वहीं आरोपी अपहरणकर्ता को भी बरामद करते हुए उसे न्यायिक हिरासत के लिए सौंप दिया गया है। इसको लेकर एसपी अशोक कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी सूचना दी है। इधर अररिया आरएस ओपी अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि ओपी क्षेत्र के केडिया टोला वार्ड नंबर 04 निवासी आकाश कुमार मेहता पिता रामप्रकाश मेहता के द्वारा शुक्रवार को एक लिखित आवेदन दिया गया था जिसमें बताया गया था कि उनकी 30 वर्षीय पत्नी पिंकी देवी को ओपी क्षेत्र के ही मोमिन टोला वार्ड नंबर 03 निवासी 40 वर्षीय मो असफाक पिता मो इदरीश के द्वारा बहला फुसलाकर अपहरण कर लिया गया। उक्त सूचना पर ओपी अध्यक्ष राकेश कुमार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अपहृता महिला को 24 घंटे के भीतर बरामद किया। साथ ही आरोपी मो असफाक को भी गिरफ्त में लिया गया है। जिसमें ओपी अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि उक्त घटना में अग्रिम कार्रवाई करते हुए आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।