Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सैनिक परिवारों के विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन।

सारस न्यूज, अररिया।

भारतीय सेना के शहीद परिवार वीर नारी, पूर्व सैनिकों और सैनिक परिवारों के भिन्न समस्याओं के निवारण के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन आरएस स्थित बृजलाल धर्मशाला में पूर्व सैनिकों और स्थानीय युवाओं के ने संयुक्त रूप से एक कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें सैन्य मुख्यालय सिरसा कैंप कटिहार से सेना की एक टुकड़ी पहुंची और पूर्व सैनिकों से जुड़ी समस्याओं को उनके परिजनों से सुना। साथ ही उसके निदान के लिए आवश्यक कार्रवाई का भरोसा भी दिलाया। सेना की टुकड़ी का नेतृत्व कर रहे तीन मद्रास रेजीमेंट नायक सूबेदार एस सरवनन सीएच ने बताया कि सैनिकों, पूर्व सैनिकों व वीर नारियों के पीपीओ, स्वास्थ्य कार्ड, कैंटीन कार्ड, चिल्ड्रन एजुकेशन एलाउंस, पुत्री के विवाह के लिए दिए जाने वाले राशि, बच्चों का पार्ट टू ऑर्डर, पेंशन से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या जो सरकार द्वारा चलाई जा रही है। उक्त विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिले में इस कार्यक्रम के मुख्य व्यवस्थापक पूर्व सैनिक सह अधिवक्ता रंजीत कुमार सिंह द्वारा आयोजित की गई है। इस कार्यक्रम में कारगिल युद्ध में शहीद हुए भारत मां के सपूत अरुण यादव की पत्नी वीर नारी नीलम देवी को देवेंद्र मिश्र बार एसोसिएशन पूर्व अध्यक्ष अररिया के हाथों शॉल ओढ़ाकर सम्मान दिया गया। मौके पर दयानंद रजक, खगेंद्र यादव, मोहन मेहता, देवेंद्र मिश्र, राजू अग्रवाल, अन्नू गुप्ता, अजय सिंह, वार्ड पार्षद मंगल यादव, अरमंद्र सिंह, संजय मिश्रा, मौसबीर आलम, चतुर्वेदी और दर्जनो लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *