Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अररिया जिले के तीन पुलिस अधिकारी का विभिन्न थानों में हुआ तबादला।

सारस न्यूज, अररिया।

बीते माह से एसपी अशोक कुमार सिंह जिले में विधि-व्यवस्था में सुधार व अपराध पर नियंत्रण करने के उद्देश्य से थानों व ओपी में पुलिस अधिकारियों का तबादला कर रहे हैं। इसी दौरान मंगलवार को पुनः तीन अलग-अलग पुलिस अधिकारियों का तबादला विभिन्न थाना व ओपी में किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार बीते दिन बैरगाछी ओपी से मनीष कुमार के भरगामा थाना में स्थानांतरण होने पर बैरगाछी ओपी अध्यक्ष पद खाली चल रहा था। जिसमें एसपी द्वारा बरदाहा ओपी अध्यक्ष जूली कुमारी को बैरगाछी ओपी का कमान सौंपा है। जबकि करियात कैंप प्रभारी नवीन कुमार को सोनामनी गौदाम ओपी का ओपी अध्यक्ष बनाया गया है। इधर सिकटी थाना में पदस्थापित थानाध्यक्ष हरेश तिवारी का तबादला साइबर सेल थाना में तकनीकी अनुसंधान विभाग में किया गया है। वहीं सोनामनी गौदाम ओपी के ओपी अध्यक्ष आदित्य किरण को सिकटी थाना का कमान सौंपा गया। खबर लिखे जाने तक बरदाहा ओपी में नवनियुक्त ओपी अध्यक्ष की जानकारी उपलब्ध नहीं हो सकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *