बिहार बार कॉउंसिल चुनाव में 346 अधिवक्ता वोटर्स ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
पुलिस ऑफिसर के द्वारा भी बंद लिफाफे में 02 वोट दिए गए.
इस चुनाव को लेकर बिहार बार कॉउंसिल के द्वारा पटना हाई कोर्ट के अधिवक्ता संजीत कुमार सिंह और सिविल कोर्ट पटना के अधिवक्ता अमित कुमार को पोलिंग ऑफ़सर बनाकर भेजा गया, इनके द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न हुआ। बताते चलें कि 385 मतपत्र भेजे गए थे, जिसमे 348 मतपत्रों का प्रयोग किया गया। मतदान के लिए जिला बार एसोसिएशन और जिला अधिवक्ता संघ के अधिवक्तागण ने शांतिपूर्ण तरीके से कतारबद्ध होकर अपने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं कई वरीय और युवा अधिवक्ता का नाम वोटरलिस्ट मे शामिल नही रहने पर उनके द्वारा आक्रोश व्यक्त किया गया।
जिला बार एसोसिएशन के महासचिव राजेन्द्र झा ने बताया कि मतदान सफलता पूर्वक शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए नगर थानाध्यक्ष की ओर से एक एसआई ऋषिराज तीन सिपाही क्रमशः नितेश कुमार 542, लक्ष्मण रॉय 404 और मो दानिश आलम 580 की प्रतिनियुक्ति की गई थी। सनद रहे कि इस मतदान मे प्रत्येक मतदाताओ को कम से कम 05 वोट और अधिक्तम 25 वोट देना था, परंतु कुछ ही अधिवक्ता 25 वोट दिए, बाकी 05 वोट देकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमे वन, टु, थ्री, फ़ॉर और फाइव का अधिक महत्व है।
सारस न्यूज़, अररिया।
बिहार बार कॉउंसिल चुनाव में 346 अधिवक्ता वोटर्स ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
पुलिस ऑफिसर के द्वारा भी बंद लिफाफे में 02 वोट दिए गए.
इस चुनाव को लेकर बिहार बार कॉउंसिल के द्वारा पटना हाई कोर्ट के अधिवक्ता संजीत कुमार सिंह और सिविल कोर्ट पटना के अधिवक्ता अमित कुमार को पोलिंग ऑफ़सर बनाकर भेजा गया, इनके द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न हुआ। बताते चलें कि 385 मतपत्र भेजे गए थे, जिसमे 348 मतपत्रों का प्रयोग किया गया। मतदान के लिए जिला बार एसोसिएशन और जिला अधिवक्ता संघ के अधिवक्तागण ने शांतिपूर्ण तरीके से कतारबद्ध होकर अपने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं कई वरीय और युवा अधिवक्ता का नाम वोटरलिस्ट मे शामिल नही रहने पर उनके द्वारा आक्रोश व्यक्त किया गया।
जिला बार एसोसिएशन के महासचिव राजेन्द्र झा ने बताया कि मतदान सफलता पूर्वक शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए नगर थानाध्यक्ष की ओर से एक एसआई ऋषिराज तीन सिपाही क्रमशः नितेश कुमार 542, लक्ष्मण रॉय 404 और मो दानिश आलम 580 की प्रतिनियुक्ति की गई थी। सनद रहे कि इस मतदान मे प्रत्येक मतदाताओ को कम से कम 05 वोट और अधिक्तम 25 वोट देना था, परंतु कुछ ही अधिवक्ता 25 वोट दिए, बाकी 05 वोट देकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमे वन, टु, थ्री, फ़ॉर और फाइव का अधिक महत्व है।
Leave a Reply