Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

राष्ट्रीय गणित दिवस पर रामानुजन गणित ओलंपियाड प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागी को किया गया सम्मानित, टीडीए के विद्यार्थियों ने लहराया परचम।

सारस न्यूज, किशनगंज।

शुक्रवार को प्लस टू उच्च विद्यालय ठाकुरगंज के प्रांगण में रामानुजन मैथमेटिक्स क्लब ठाकुरगंज के द्वारा महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की 126वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाध्यापक संतोष कुमार मिश्रा ने श्रीनिवास रामानुजन के तैलीय चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित किया गया।

इस अवसर पर पुर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गत 17 दिसंबर को आयोजित द्वितीय संस्करण रामानुजन गणित ओलंपियाड प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को आनंद मार्ग जागृति स्कूल के रंजीत सरकार के हाथों नगद राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। उक्त प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर फैज अहमद फैज, द्वितीय स्थान पर अनुष्का जैन तथा तृतीय स्थान पर लकी दास रहे। ये तीनों ताराचंद धानुका एकेडमी के छात्र – छात्राएं है। वहीं स्कूल टॉपर के रुप में इरफान अली ने सफलता प्राप्त की।
बताते चलें कि इस प्रतियोगिता में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के वर्ग 6 से वर्ग 10 तक के कुल 205 छात्र- छात्राओं ने भाग लिया।

इस मौके पर आनंद मार्ग जागृति स्कूल के रंजीत सरकार ने श्रीनिवास रामानुजन की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन का जीवनकाल छोटा था, पर उन्होंने उपलब्धियों की एक लंबी लकीर खींची थी। रामानुजन को गणितज्ञों का गणितज्ञ और संख्याओं का जादूगर कहा जाता है। उन्हें यह संज्ञा संख्या-सिद्धान्त पर उनके योगदान के लिए दी जाती है।
वहीं इस मौके पर अभिभावक मो सलीमुद्दीन, स्कूल के शिक्षक मुजफ्फर आलम आदि सहित स्कूली बच्चे मौजुद थे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विष्णु कुमार गणेश, शेखर कुमार, विवेक कुमार गुप्ता, शमीम अख्तर, अमन दास, रोशन शर्मा, सुलिप्तो कुंडू आदि युवाओं ने अपनी महत्ती भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *