राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज शहर के बस स्टैंड के समीप एनएच 27 पर ओवर ब्रिज की ओर से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी नंबर बी आर 38 ए बी 9550 ने सामने वाली बाइक गाड़ी नंबर बी आर 37बी 2114 को जोरदार ठोकर मार दी। बाइक पर सवार कुल तीन लोग थे। तीन लोगों में से दो लोग नाम इमरान अली उम्र 25 वर्ष और अफीफा खातून उम्र 6 वर्ष बुरी हाजी बस्ती पुराना खगड़ा निवासी बुरी तरह घायल हो गए। वही स्थानीय लोगों ने घायल लोगों को इलाज हेतु सदर अस्पताल में भर्ती करवाया। सदर अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा उचित इलाज करते हुए स्थिति को नाजुक देख हाय सेंटर अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं इस दौरान बाइक पर सवार महिला संजीदा खातून ने बताया की वे लोग घर से निकलकर खरीदारी करने बाजार जा रहे थे। तभी पीछे से अचानक एक तेज रफ्तार स्कार्पियो ने उन लोगों को जोरदार ठोकर मार दी, जिससे वे लोग दूर जाकर गिर पड़े। वहीं इस दौरान संजीदा खातून के देवर इमरान अली उम्र 25 वर्ष और उनकी बेटी हफीफा खातून उम्र 6 वर्ष बुरी तरह घायल हो गए। घटनास्थल पर स्थानीय लोगों ने बताया कि ओवर ब्रिज से तेज रफ्तार स्कॉर्पियो आ रही थी और सामने से एक बाइक पर सवार तीन लोग थे। तेज रफ्तार स्कार्पियो ने बाइक सवार को जोरदार ठोकर मार दी। ठोकर मारने के बाद तेज रफ्तार स्कॉर्पियो भागने लगी। भागने के दौरान बस स्टैंड के सर्विस रोड के किनारे लगे तीन दुकान को तोड़ते हुए दुकान के अंदर जा घुसी। स्कॉर्पियो में सवार जो चालक था ऐसा प्रतीत हो रहा था कि शराब के नशे में था।