विजय गुप्ता, सारस न्यूज़, गलगलिया।
गलगलिया के बसस्टैंड परिसर में 31 दिसंबर 2023 को नाईट शॉट बाउंड्री क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन केजीएन क्रिकेट क्लब गलगलिया के द्वारा भातगाँव पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बृजमोहन सिंह की अध्यक्षता में की जा रही है। मुखिया प्रतिनिधि बृजमोहन सिंह व आयोजन कमिटी के सदस्यों ने मंगलवार को स्थानिय पत्रकारों को उक्त आयोजन की जानकारी देते हुए बताया कि आगामी दिनांक 31.12.2023 दिन रविवार को समय 12 बजे टूर्नामेंट का आगाज होगा। वहीं 4-4 ओवर के खेल में 09 खिलाड़ी का खेल होगा और टूर्नामेंट में कुल 16 टीम भाग लेंगे। बताया कि टूर्नामेंट में भाग लेने वाले टीम को प्रवेश शुल्क के रूप में 2100/- रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं टूर्नामेंट में विजेता टीम के लिए 21000/- एवं उपविजेता टीम के लिए 11000/- रुपया नकद इनाम रखे गए हैं। इन्होंने इच्छुक टीम को जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की है।