• Sun. Sep 14th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बंगाल निवासी ट्रक चालक के साथ छिनतई घटना में दो थाना व ओपी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सुपौल निवासी सहित 07 को किया गिरफ्तार।

सारस न्यूज, अररिया।

अररिया आरएस ओपी क्षेत्र के हड़ियाबाड़ा में बंगाल निवासी एक ट्रक चालक के साथ बुधवार की शाम आधा दर्जन से अधिक युवक के मारपीट करते हुए 20 से 25 हजार रुपए छिनतई करने का मामला प्रकाश में आया है। जिसमें मौके पर से स्थानीय मुखिया द्वारा 112 वाहन को कॉल करके बुलाया गया। वहीं आरएस ओपी के गश्ती वाहन में मौजूद ओपी अध्यक्ष राकेश कुमार भी मौके पर पहुंचे। इधर 112 गश्ती वाहन में मौजूद नगर थाना के एसआई रामकिशोर सिंह के पहुंचने के बाद संयुक्त रूप से सभी 07 आरोपी को गिरफ्तार करके अररिया आरएस पुलिस को सुपुर्द किया गया। इधर घटना की खबर लेने पर अररिया आरएस ओपी अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि घटना घटित हुई है। जिसमें 07 आरोपी में 02 आरोपी बालिग नहीं है। बताया गया कि गिरफ्त में लिए गए आरोपी में सुपौल जिला के बीरपुर थाना अंतर्गत बेरियाकमार वार्ड नंबर 06 निवासी दिलशाद पिता मो सिद्दिक, फारबिसगंज थाना क्षेत्र के ढोलबज्जा गरही टोला वार्ड नंबर 05 निवासी क्रमश: 06 आरोपी केशर आलम पिता स्व अफरोज, 17 वर्षीय कामरान पिता मुलाजिम, अलीशेर पिता मो रऊफ, 17 वर्षीय गुलनवाज पिता मो रहमान खान, मो सेफ पिता मो रियाजउद्दीन, मो सहाबुद्दीन पिता गयासउद्दीन है। सबसे पूछताछ जारी है। उन्होंने बताया कि रुपए छिनतई की बात सामने नहीं आ रही है। लेकिन मोबाइल की छिनतई हुई है। गहन पूछताछ के बाद अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *