सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी :तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से सिलीगुड़ी के एक युवक की मौत हो गयी। बाइक चालक का नाम सुमित सिंह बताया गया है। यह घटना बुधवार रात को बागडोगरा के सिंगीझोड़ा चाय बागान के पास एशियन हाईवे 2 पर घटी है। हादसे में सिलीगुड़ी के नवग्राम के निवासी
दीपांकर दास की मौत हो गयी। स्कूटी पर सवार एक अन्य व्यक्ति और बाइक सवार घायल हो गए। बताया गया है कि बुधवार रात को सिंगीझोरा चाय बागान के पास बिहार मोड़ की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने दीपांकर की स्कूटी में टक्कर मार दी। इसके बाद दीपांकर दास और घायल युवती को उत्तर बंगाल मेडिकल
कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दीपांकर को मृत घोषित कर दिया।