सारस न्यूज, अररिया।
अररिया आरएस ओपी क्षेत्र अंतर्गत दप्रस 109 के तहत अप्राथमिकी कांड संख्या में सारण के रहने वाले एक आरोपी को आरएस ओपी पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मिली खबर के मुताबिक आरएस ओपी पुलिस ने सारण जिला के रिकाबगंज अंतर्गत सिताबदियार निवासी विक्की कुमार पिता सुदर्शन सिंह को क्षेत्र के विधि व्यवस्था में बाधा उत्पन्न करने के संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया है। जिसे गिरफ्तार कर उक्त आरोपी के विरुद्ध उचित कागजी कार्रवाई करते अररिया आरएस ओपी पुलिस ने अप्राथमिकी कांड संख्या 16/23 दर्ज करते हुए आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।