विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।
टेढ़ागाछ प्रखंड में मिशन रैन बसेरा के तहत कुल 800 भूमिहीन परिवारों को मुफ्त में भूमि मुहैया कराई जाएगी। इसको लेकर अंचल अधिकारी अजय चौधरी ने विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर भूमि चिह्नित किया है। जानकारी मिली कि टेढ़ागाछ के अंचल अधिकारी अजय चौधरी ने हवाकोल, गोडिया हाट आदि का निरीक्षण कर जमीन का मुआयना कर भूमि चिह्नित किया है। इस दौरान राजस्व कर्मचारी सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान अंचल अधिकारी अजय चौधरी ने बताया कि भूमिहीन परिवारों का अपना घर हो इसके लिए टेढागाछ के सभी 12 पंचायत में लगभग 800 भूमिहीन परिवारों को सरकार की तरफ से तीन – तीन डिसमिल जमीन का बासगीत पर्चा दिया जाएगा। इसको लेकर टेढ़ागाछ प्रखंड में 800 भूमिहीन परिवारों को जमीन मुहैया कराने की प्रक्रिया चल रही है। अंचल अधिकारी अजय कुमार चौधरी ने कहा कि सभी हल्का कर्मचारी को अपने पंचायत में शिविर लगाकर आधार से जमाबंदी जोड़ने की बात कही गई है।