प्रखंड के मजगामा पंचायत के मदरसा हिफजुल एकायदुल हक्का कन्हैयाबाड़ी में मदरसा प्रबंध समिति गठन की जांच पड़ताल को लेकर रविवार को जांच टीम मदरसा पहुंची। जांच के क्रम में ही दो पक्षों की ओर से हो हंगामा हो जाने से जांच टीम चली गई। इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से जमकर हो हंगामा किया गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभाला और हो हंगामा शांत कराया। बता दें कि बीते अगस्त माह से मदरसा हिफजुल एकायदुल हक्का कन्हैयाबाड़ी समिति विहीन है। ऐसी स्थिति में दो पक्षों की ओर से अपनी अपनी समिति बनाकर बिहार राज्य मदरसा बोर्ड पटना में स्वीकृति के लिए दस्तावेज जमा किया गया है। इसी के आलोक में बिहार राज्य मदरसा बोर्ड पटना ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एसएसए सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कोचाधामन सूरज कुमार झा को एक पत्र के आलोक में निर्देशित किया था कि स्थल जांच करके पता लगाना है कि किस समिति को स्थानीय लोगों का अधिक समर्थन प्राप्त है। इसी कार्य को लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एसएसए सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सूरज कुमार झा रविवार को मदरसा हिफजुल एकायदुल हक्का कन्हैयाबाड़ी पहुंचे थे। इस संदर्भ में जांच टीम के अधिकारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एसएसए सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सूरज कुमार झा ने बताया कि बिहार राज्य मदरसा बोर्ड पटना के निर्देशानुसार मदरसा प्रबंध समिति के गठन की जांच पड़ताल लेकर मदरसा हिफजुल एकायदुल हक्का कन्हैयाबाड़ी पहुंचे थे। जांच पड़ताल के क्रम में ही हो हंगामा हो गया। उन्होंने बताया कि दो पक्षों की ओर से मदरसा प्रबंध समिति गठन की स्वीकृति को लेकर बिहार राज्य मदरसा बोर्ड पटना में आवेदन किया गया है। उन्होंने बताया कि एक पक्ष की ओर से मदरसा प्रबंध समिति के लिए सचिव पद के लिए शहरयार रजा और अध्यक्ष पद के लिए नौशाद आलम व अन्य सदस्यों के साथ समिति बनाकर बिहार राज्य मदरसा बोर्ड पटना में स्वीकृति के लिए दस्तावेज जमा किया है। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से सचिव पद के लिए मुश्ताक अहमद एवं अध्यक्ष पद के लिए सज्जाद आलम व कुछ सदस्यों के साथ समिति बनाकर बिहार राज्य मदरसा बोर्ड पटना में स्वीकृति की मांग की गई है।
सारस न्यूज, कोचाधामन , किशनगंज।
प्रखंड के मजगामा पंचायत के मदरसा हिफजुल एकायदुल हक्का कन्हैयाबाड़ी में मदरसा प्रबंध समिति गठन की जांच पड़ताल को लेकर रविवार को जांच टीम मदरसा पहुंची। जांच के क्रम में ही दो पक्षों की ओर से हो हंगामा हो जाने से जांच टीम चली गई। इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से जमकर हो हंगामा किया गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभाला और हो हंगामा शांत कराया। बता दें कि बीते अगस्त माह से मदरसा हिफजुल एकायदुल हक्का कन्हैयाबाड़ी समिति विहीन है। ऐसी स्थिति में दो पक्षों की ओर से अपनी अपनी समिति बनाकर बिहार राज्य मदरसा बोर्ड पटना में स्वीकृति के लिए दस्तावेज जमा किया गया है। इसी के आलोक में बिहार राज्य मदरसा बोर्ड पटना ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एसएसए सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कोचाधामन सूरज कुमार झा को एक पत्र के आलोक में निर्देशित किया था कि स्थल जांच करके पता लगाना है कि किस समिति को स्थानीय लोगों का अधिक समर्थन प्राप्त है। इसी कार्य को लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एसएसए सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सूरज कुमार झा रविवार को मदरसा हिफजुल एकायदुल हक्का कन्हैयाबाड़ी पहुंचे थे। इस संदर्भ में जांच टीम के अधिकारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एसएसए सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सूरज कुमार झा ने बताया कि बिहार राज्य मदरसा बोर्ड पटना के निर्देशानुसार मदरसा प्रबंध समिति के गठन की जांच पड़ताल लेकर मदरसा हिफजुल एकायदुल हक्का कन्हैयाबाड़ी पहुंचे थे। जांच पड़ताल के क्रम में ही हो हंगामा हो गया। उन्होंने बताया कि दो पक्षों की ओर से मदरसा प्रबंध समिति गठन की स्वीकृति को लेकर बिहार राज्य मदरसा बोर्ड पटना में आवेदन किया गया है। उन्होंने बताया कि एक पक्ष की ओर से मदरसा प्रबंध समिति के लिए सचिव पद के लिए शहरयार रजा और अध्यक्ष पद के लिए नौशाद आलम व अन्य सदस्यों के साथ समिति बनाकर बिहार राज्य मदरसा बोर्ड पटना में स्वीकृति के लिए दस्तावेज जमा किया है। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से सचिव पद के लिए मुश्ताक अहमद एवं अध्यक्ष पद के लिए सज्जाद आलम व कुछ सदस्यों के साथ समिति बनाकर बिहार राज्य मदरसा बोर्ड पटना में स्वीकृति की मांग की गई है।
Leave a Reply