प्रखंड के गरगांव पंचायत के मोहरा हाट में मंगलवार की देर रात हजरत असीर शाह वारसी रहमतुल्लाह अले का 73 वां सालाना उर्स का समापन हुआ। मंगलवार की शाम उर्स कमेटी की ओर से चादर पोशी एवं फातेहा खानी के साथ उर्स शुरू हुआ। उर्स देर रात तक चला। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अकीदतमंदों ने दरगाह पहुंचकर हजरत असीर शाह वारसी के मज़ार में अपनी हाजिरी लगाई चादर व फूल चढ़ाया और फातेहा खानी कर अमन चैन सुख शांति समृद्धि के लिए दुआ खैर की। इस अवसर पर जलसा का आयोजन हुआ। जलसा में कई उलेमाओं ने अल्लाह के नेक बंदों के जीवनकाल पर फोकस किया तथा उनके बताए बातों पर चलने पर बल दिया।उर्स के आखिरी पड़ाव में सूफी संतों की तारीफ में कव्वाली का भी आयोजन किया गया। उर्स के सफल संचालन में उर्स कमेटी के रहीम खान,मु शाह रेजा, मोहसिन खान, फिरोज खान, अफरोज खान, नेहाल खान, मु राजा, सैफ अली खान, अंदाज खान, रोहित कुमार, सल्लू खान, जीतेंद्र कुमार, सादाब खान, शाह आलम,भरत कुमार,मु आरिफ, रिजवान खान, जमाल खान इत्यादि ने सराहनीय भूमिका निभाई। पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सज्जाद कैसर की देखरेख में उर्स का समापन हुआ।
सारस न्यूज़, किशनगंज।
प्रखंड के गरगांव पंचायत के मोहरा हाट में मंगलवार की देर रात हजरत असीर शाह वारसी रहमतुल्लाह अले का 73 वां सालाना उर्स का समापन हुआ। मंगलवार की शाम उर्स कमेटी की ओर से चादर पोशी एवं फातेहा खानी के साथ उर्स शुरू हुआ। उर्स देर रात तक चला। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अकीदतमंदों ने दरगाह पहुंचकर हजरत असीर शाह वारसी के मज़ार में अपनी हाजिरी लगाई चादर व फूल चढ़ाया और फातेहा खानी कर अमन चैन सुख शांति समृद्धि के लिए दुआ खैर की। इस अवसर पर जलसा का आयोजन हुआ। जलसा में कई उलेमाओं ने अल्लाह के नेक बंदों के जीवनकाल पर फोकस किया तथा उनके बताए बातों पर चलने पर बल दिया।उर्स के आखिरी पड़ाव में सूफी संतों की तारीफ में कव्वाली का भी आयोजन किया गया। उर्स के सफल संचालन में उर्स कमेटी के रहीम खान,मु शाह रेजा, मोहसिन खान, फिरोज खान, अफरोज खान, नेहाल खान, मु राजा, सैफ अली खान, अंदाज खान, रोहित कुमार, सल्लू खान, जीतेंद्र कुमार, सादाब खान, शाह आलम,भरत कुमार,मु आरिफ, रिजवान खान, जमाल खान इत्यादि ने सराहनीय भूमिका निभाई। पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सज्जाद कैसर की देखरेख में उर्स का समापन हुआ।
Leave a Reply