सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
हाथी के हमले से चार लोगों की जान बाल-बाल बच गई। इस घटना से राजगंज के आमबाड़ी के गोकुलभिटा गांव में दहशत का माहौल है। मिली जानकारी के अनुसार आज तड़के बैकुंठपुर जंगल से एक हाथी गोकुलभिटा गांव में घुस आया। उक्त गांव के निवासी निटालु राय के परिवार के सदस्य दो कमरों में सोए हुए थे। अचानक दरवाजा टूटने की आवाज से उनकी नींद खुल गई। इसके बाद उन्हें पता चला कि हाथी घर में घुस आया है। उन्होंने किसी तरह घर से निकल कर अपनी जान बचाई। हालांकि हाथी ने दोनों घरों, अलमारी समेत विभिन्न सामान क्षतिग्रस्त कर दिया।