सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
काम से घर जाते समय बाइक दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। यह घटना जलपाईगुड़ी जिले के सदर ब्लॉक अंतर्गत बेलाकोवा ग्राम पंचायत के तालमा ग्वालापाड़ा इलाके की है। मृतक का नाम राजीव शर्मा (23 वर्ष) है। वह राजगंज के कुकुरजान ग्राम पंचायत अंतर्गत छाटकामात पाड़ा इलाके का रहने वाला था।
मिली जानकारी के अनुसार राजीव का बेलाकोवा के फकीरदिप में बाइक का गैरेज है। शुक्रवार रात को वहां से काम कर घर लौटते वक्त तालमा इलाके में सड़क दुर्घटना उक्त युवक की मौत हो गई। दूसरी ओर, घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और उसे बरामद कर बेलाकोवा ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया ,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर जलपाईगुड़ी कोतवाली थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।