सारस न्यूज, अररिया।
अररिया जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित 33 वां भागीरथी गंगा ट्रॉफी लीग चैंपियनशिप वर्ष 2023-24 का शनिवार के दिन चौथा मैच फारबिसगंज क्रिकेट एकेडमी इमरान-11 और एंबीशन क्रिकेट क्लब जोकीहाट के बीच खेला गया। सर्वप्रथम टॉस फारबिसगंज क्रिकेट एकेडमी इमरान इलेवन ने जीता तथा पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 35-35 ओवर के इस मैच में फारबिसगंज क्रिकेट एकेडमी इमरान इलेवन ने 29 ओवर में सभी विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाने में कामयाबी हासिल की।
फारबिसगंज क्रिकेट एकेडमी इमरान इलेवन के बल्लेबाज सात्विक ने 61 रन, राजा व शिवम ने 21-21 रन बनायें. इधर एंबीशन क्रिकेट क्लब जोकीहाट के गेंदबाज नुरुल्लाह ने 03 संतोष व रेजा ने 02-02 विकेट चटकाए। दूसरी पारी खेलने उतरी एंबीशन क्रिकेट क्लब जोकीहाट के बल्लेबाजों ने 16 ओवर में अपने सभी विकेट के नुकसान पर 96 रन ही बना पाई। एंबीशन क्रिकेट क्लब जोकीहाट के बल्लेबाज इमरान ने 25 रन और अमरजीत ने 16 रन बनाए। फारबिसगंज क्रिकेट एकेडमी इमरान इलेवन के गेंदबाज आर्यन ने 04 रन, अमीत ने 03 रन, राजा ने 02 विकेट चाटकाए। इधर मैच के अंपायर उज्ज्वल और श्रवण थे।
इस मैच का स्कोरिंग अमन ने किया। मौके पर अररिया जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव अनामी शंकर, तनवीर आलम, मनीष मन्नू, विक्की शिवम, फैजल, अमन यादव व ग्राउंड्स मैन राजेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे।