Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

कार्यालय के रख – रखाव और सौंदर्यीकरण को लेकर डीएम ने किया बुनियाद केंद्र का निरीक्षण, मोबाइल थेरेपी वाहन का लाभ अधिकाधिक जरूरतमंदों को प्रदान करने का दिया निर्देश

सारस न्यूज, किशनगंज।

जिलाधिकारी तुषार सिंगला के द्वारा समाहरणालय स्थित कार्यालय के अतिरिक्त अन्य कार्यालय और भवनों के रख- रखाव तथा सौंदर्यीकरण के निमित उन्हें सुव्यवस्थित करने के दृष्टिकोण से भ्रमण किया जा रहा है। इसी क्रम में डीएम ने शनिवार को जिला अन्तर्गत भेड़ियाडांगी स्थित बुनियाद केन्द्र का भ्रमण किया गया। डीएम के द्वारा बुनियाद केन्द्र पर वृद्धजनों, दिव्यांगजनों एवं विधवा महिलाओं को निःशुल्क सामाजिक सुरक्षा सेवा, चिकित्सीय सुविधाएँ एवं जरूरी सहायक उपकरण उपलब्ध कराने की अद्यतन स्थिति का अवलोकन करने के साथ केंद्र का निरीक्षण किया गया है। उन्होंने बुनियाद केंद्र द्वारा संचालित मोबाइल थेरेपी वैन को भी देखा है। आधिकाधिक जरूरतमंद लोगों तक सुविधा पहुंचाने तथा केंद्र में सुव्यवस्थित ढंग से कार्य करने का निर्देश दिया है।

डीएम तुषार सिंगला ने बताया कि बुनियाद केंद्र के माध्यम से वृद्धजन ,दिव्यांगजन व विधवा महिलाओं के सामाजिक सुरक्षा के तहत सहायक उपकरण (निःशुल्क) बैट्री चालित ट्राईसाईकिल, साधारण ट्राईसाईकिल, वैशाखी, वाकिंग स्टीक, श्रवण यंत्र, व्हील चेयर, चश्मा, कृत्रिम अंग के अतिरिक्त चिकित्सीय सुविधाएँ (निःशुल्क), फिजियोथेरेपी, वाक एवं श्रवण संबंधी जाँच उचित निदान एवं सलाह, नेत्र जाँच, यूडीआईडी कार्ड हेतु आवेदन की सुविधा उपलब्ध है।

बुनियाद केंद्र के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा से संबंधित सेवा (निःशुल्क) अंतर्गत सभी प्रकार के सामाजिक सुरक्षा पेंशन का आवेदन एवं त्रुटि सुधार, राष्ट्रीय एवं मुख्यमंत्री परिवार लाभ योजना से संबंधित जानकारी, मुख्यमंत्री निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना की जानकारी भी दी जाती है।

उन्होंने यह भी बताया कि राज्य के वृद्धजनों, विधवाओं एवं दिव्यांगजनों की बदहाली कम करने एवं उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से समाज कल्याण विभाग, बिहार सरकार द्वारा अनेक सामाजिक सुरक्षा योजनाएँ चलाई जा रही है। राज्य सरकार के इन समूहों के पोषण, स्वास्थ्य, शिक्षा, क्षमतावर्धन, सामाजिक सुरक्षा आदि के लिये प्रतिबद्ध है तथा इनके समग्र विकास के लिए विभिन्न योजनाओं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के साथ ही उनके लिए बेहतर सामाजिक वातावरण के निर्माण की दिशा में प्रयारत है। विभिन्न प्रकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाएँ विभाग की ऐसी ही एक पहल है, जिसका लक्ष्य इन समूहों को आर्थिक पर निर्भरता में आंशिक कमी लाना है। इन समूहों के निराश्रित व्यक्तियों की देखभाल सेवाओं के विस्तार की आवश्यकता भी महसूस की गई, जिसके लिये बुनियाद केन्द्र के माध्यम से उक्त वर्णित निःशुल्क सेवाओं की शुरूआत की गयी है। कार्य में अपेक्षित सहयोग हेतु बुनियाद केन्द्र जिला प्रबंधक नूरी बेगम (मोबाइल 8826776144) से संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *