
सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
नाबालिगा को डरा- धमका कर दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार बागडोगरा थाना इलाके के निवासी 60 वर्षीय देवेश सरकार इलाके की एक नाबालिगा के साथ आए दिन दुष्कर्म करता था। नाबालिग की मां और पिता दोनों काम से बाहर थे, इसलिए उन्हें इसकी जानकारी नहीं मिली। शुक्रवार को नाबालिगा के जन्म देने के बाद पूरी घटना सामने आई। नाबालिगा के परिवार की ओर से बागडोगरा थाने में एक शिकायत दर्ज कराई गई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। सोमवार आरोपी को सिलीगुड़ी अदालत पेश किया गया है। साथ ही बागडोगरा थाने की पुलिस ने नाबालिगा को होम में भेज दिया है।