अररिया जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित 33वां भागीरथी गंगा ट्रॉफी लीग चैंपियनशिप वर्ष 2023-24 का बुधवार को आठवें मैच में इंडस स्पोर्टिंग क्लब ए और एंबीशन क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। टॉस इंडस स्पोर्टिंग क्लब ए ने जीता व पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 25-25 ओवर के इस मैच में इंडस स्पोर्टिंग क्लब ए 25 ओवर में 04 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाने में कामयाब रही। इंडस स्पोर्टिंग क्लब ए के बल्लेबाज राकेश ने 56, विनीत 39 व अक्षय ने 25 रन और एंबीशन क्रिकेट क्लब के गेंदबाज शम्स राजा व संतोष ने 01-01 विकेट चटकाए। वहीं दूसरी पारी खेलने उतरी एंबीशन क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज 20 ओवर में सभी विकेट के नुकसान पर 124 रन ही बना सके व 45 रन से हार का सामना करना पड़ा। एंबीशन क्रिकेट क्लब बल्लेबाज आकिब ने 31 रन और संतोष ने 27 रन बनाए।
इंडस स्पोर्टिंग क्लब ए के गेंदबाज अक्षय 04, रवि शंकर व राकेश ने 02-02 विकेट लिए। मैच के अंपायर अनिकेत गोपाल और निसार अहमद थे। स्कोरिंग उज्ज्वल ने किया। इस अवसर पर अररिया जिला संघ के उप सचिव अनामी शंकर, अररिया जिला संघ के कोषाध्यक्ष अमीत सेन गुप्ता, बिहार क्रिकेट संघ के जिला प्रतिनिधि ओम प्रकाश जायसवाल, मनीष मन्नू, विक्की, श्रवण, ग्राउंड्स मैन राजेश कुमार आदि मौजूद थे।
सारस न्यूज, अररिया।
अररिया जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित 33वां भागीरथी गंगा ट्रॉफी लीग चैंपियनशिप वर्ष 2023-24 का बुधवार को आठवें मैच में इंडस स्पोर्टिंग क्लब ए और एंबीशन क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। टॉस इंडस स्पोर्टिंग क्लब ए ने जीता व पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 25-25 ओवर के इस मैच में इंडस स्पोर्टिंग क्लब ए 25 ओवर में 04 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाने में कामयाब रही। इंडस स्पोर्टिंग क्लब ए के बल्लेबाज राकेश ने 56, विनीत 39 व अक्षय ने 25 रन और एंबीशन क्रिकेट क्लब के गेंदबाज शम्स राजा व संतोष ने 01-01 विकेट चटकाए। वहीं दूसरी पारी खेलने उतरी एंबीशन क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज 20 ओवर में सभी विकेट के नुकसान पर 124 रन ही बना सके व 45 रन से हार का सामना करना पड़ा। एंबीशन क्रिकेट क्लब बल्लेबाज आकिब ने 31 रन और संतोष ने 27 रन बनाए।
इंडस स्पोर्टिंग क्लब ए के गेंदबाज अक्षय 04, रवि शंकर व राकेश ने 02-02 विकेट लिए। मैच के अंपायर अनिकेत गोपाल और निसार अहमद थे। स्कोरिंग उज्ज्वल ने किया। इस अवसर पर अररिया जिला संघ के उप सचिव अनामी शंकर, अररिया जिला संघ के कोषाध्यक्ष अमीत सेन गुप्ता, बिहार क्रिकेट संघ के जिला प्रतिनिधि ओम प्रकाश जायसवाल, मनीष मन्नू, विक्की, श्रवण, ग्राउंड्स मैन राजेश कुमार आदि मौजूद थे।
Leave a Reply