नगर थाना क्षेत्र के काली बाजार समीप से राकेश मसाला के डिस्ट्रीब्यूटर मालिक के निवास स्थान के बाहर रखे गैस से भरे दो सिलेंडर में एक की चोरी तीन आरोपी ने कर ली। मामला सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया। जिसमें डिस्ट्रीब्यूटर मालिक शशिनाथ मिश्र पिता स्व बैजनाथ मिश्र द्वारा भाग रहे ई रिक्शा सहित दो आरोपी चोर को खदेड़ कर नगर थाना पुलिस के हवाले किया व थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया। इधर नगर थाना से मिली जानकारी अनुसार पकड़ाए आरोपी खरेहिया बस्ती वार्ड संख्या 10 निवासी लालू कुमार यादव पिता धीरेंद्र यादव व रौनक पिता शंकर यादव के पास से 01 एचपी गैस सिलेंडर व ई रिक्शा बरामद किया गया है व आरोपी को न्यायिक हिरासत के सुपुर्द किया गया है। वहीं तीसरा आरोपी फिलहाल फरार चल रहा है।
सारस न्यूज, अररिया।
नगर थाना क्षेत्र के काली बाजार समीप से राकेश मसाला के डिस्ट्रीब्यूटर मालिक के निवास स्थान के बाहर रखे गैस से भरे दो सिलेंडर में एक की चोरी तीन आरोपी ने कर ली। मामला सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया। जिसमें डिस्ट्रीब्यूटर मालिक शशिनाथ मिश्र पिता स्व बैजनाथ मिश्र द्वारा भाग रहे ई रिक्शा सहित दो आरोपी चोर को खदेड़ कर नगर थाना पुलिस के हवाले किया व थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया। इधर नगर थाना से मिली जानकारी अनुसार पकड़ाए आरोपी खरेहिया बस्ती वार्ड संख्या 10 निवासी लालू कुमार यादव पिता धीरेंद्र यादव व रौनक पिता शंकर यादव के पास से 01 एचपी गैस सिलेंडर व ई रिक्शा बरामद किया गया है व आरोपी को न्यायिक हिरासत के सुपुर्द किया गया है। वहीं तीसरा आरोपी फिलहाल फरार चल रहा है।
Leave a Reply