Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

गलगलिया पुलिस ने 67 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ फिर से पूजा कामती को पकड़ा, छापेमारी में दो अन्य भी गिरफ्तार।

विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।

गलगलिया थानाध्यक्ष राहुल कुमार अपने छोटे से ही कार्यकाल में ब्राउन शुगर तस्करों पर काल बनकर साबित हो रहे हैं। गलगलिया पुलिस द्वारा लगातार नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर इनकी कमर तोड़ी जा रही है। ताकि युवाओं को नशे के दलदल में फंसने से बचाया जा सके। इसी क्रम में थानाध्यक्ष राहुल कुमार द्वारा  पीएसआई मन्नू कुमारी व पुलिस बल के साथ गुरुवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर भातगाँव पंचायत के दरभंगिया टोला वार्ड नं- 05 में एक महिला ब्राउन शुगर कारोबारी पूजा कमती के घर छापेमारी कर 67 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद  की गई है। इस कार्रवाई में पुलिस ने एसएसबी का भी सहयोग लिया। इस दौरान पुलिस ने ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री के आरोप में मौके से दो महिला सहित 03 लोगों को धर दबोचा है। पकड़े गए तीनों लोगों की पहचान पूजा कामती पति मनोज यादव, रीना देवी पति- विजय यादव, मनोज यादव पिता स्व०- कैलू यादव साकिन- दरभंगिया टोला, थाना गलगलिया, जिला किशनगंज के रूप में हुई है। पूजा कामती को 09 माह पूर्व भी ब्राउन शुगर के साथ गलगलिया पुलिस जेल भेजी थी और हाल ही में जेल से जमानत पर बाहर आई थी। थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि इस मामले को लेकर पकड़े गए तीनों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कांड दर्ज कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेजी जाएगी।

राहुल कुमार की कार्रवाई से कारोबारियों में मचा हड़कंप

गलगलिया में भी इस नशे के बढ़ते कारोबार को देख गलगलिया पुलिस इस पर अंकुश लगाने को लेकर कमर कस ली है। अभी हाल के दिनों में गलगलिया थानाध्यक्ष राहुल कुमार द्वारा गलगलिया के लकड़ी डिपो गाँव में एक कारोबारी के घर पर छापेमारी कर 110 ग्राम संदिग्ध ब्राउन शुगर बरामद किया गया था । जिसकी अनुमानित कीमत करीब 02 लाख रूपये थी। वहीं ड्रग्स कारोबार के आरोप में पुलिस द्वारा मौक़े से एक कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेजी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *