Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सिलीगुड़ी में एसओजी ने केजीएफ ग्रुप के 9 सदस्यों को किया गिरफ्तार।

सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।

स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने केजीएफ ग्रुप के सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। एसओजी ने सिरदर्द बन चुकी केजीएफ ग्रुप के कुल 9 सदस्यों को बीती रात गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम विद्युत दास उर्फ रॉकी भाई, हरमीत सिंह, अरमान मोदक, अनुस्तूप मजूमदार, राजीब बसाक, शंभू दास, माणिक हलदर, अजीत अधिकारी और राज सिंह है। गिरफ्तार आरोपियों में केजीएफ ग्रुप का रॉकी भाई भी शामिल है।

सूत्रों के अनुसार करीब ढाई साल पहले भक्ति नगर क्षेत्र में कुछ लोगों ने मिलकर एक ग्रुप बनाया था। जिसका उस वक्त कोई नाम नहीं था। हालांकि, 2022 में साउथ की मूवी केजीएफ आने के बाद ग्रुप का नाम केजीएफ रख दिया गया। केजीएफ ग्रुप से भक्ति नगर थाना अंतर्गत सेवक रोड इलाका परेशान हो गया था। आए दिन यह ग्रुप लोगों के साथ हंगामा और मारपीट करता था। सिर्फ इतना ही नहीं केजीएफ ग्रुप पर हथियारों की तस्करी, जमीन पर कब्जा, अवैध शराब का कारोबार, जुआ का अड्डा चलाना के साथ ही मार्केट से हफ्ता वसूली करना शुरू कर दिया। जिससे भक्ति नगर थाना के लिए यह सिरदर्द तो बन चुका था। फिर भी पुलिस इस केजीएफ ग्रुप पर कोई कार्रवाई नहीं कर पा रही थी। जिसके बाद एसओजी ने कार्रवाई करते हुए केजीएफ ग्रुप के 9 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद आगे की कार्रवाई के लिए भक्तिनगर थाना को सौंप दिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *