गांधी मैदान ठाकुरगंज में आयोजित ठाकुरगंज न्यू ईयर चैलेंजर टी-20 ट्रॉफी 2024 का उद्घाटन मैच बंगाल की बुरागंज क्रिकेट क्लब एवं नेपाल की भद्रपुर क्रिकेट क्लब के बीच मुकाबला हुआ जिसमें बुरागंज क्रिकेट क्लब 121 रनों से जीत हासिल की। टॉस जीतकर नेपाल की भद्रपुर क्रिकेट क्लब ने पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लेते हुए बुरागंज क्रिकेट क्लब को बल्लेबाज़ी करने के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बुरागंज क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 211 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसमें सलामी बल्लेबाज बोनो मल्लिक ने ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेलते हुए 15 छक्के व 7 चौके के मदद से मात्र 56 गेंदों पर नाबाद 126 रन तथा मध्य क्रम के बल्लेबाज राज ने 26 गेंदों में 44 रन बनाए।
वहीं नेपाल की भद्रपुर क्रिकेट क्लब के गेंदबाज प्रवेश नंदी ने तीन, रोहित ने दो तथा कालू यादव एवं शिव राजवंशी ने 1- 1 विकेट झटके।
वहीं दूसरी पारी में नेपाल की भद्रपुर क्रिकेट क्लब 16.4 ओवर में मात्र 90 रन पर ऑल आउट होकर सिमट गई। नेपाल की और से रोहित 23 और मनीष 16 रन बनाए। बुरागांज के गेंदबाज बाला, राजीव और अविनाश ने तीन- तीन विकेट लिए। शतकीय पारी खेलने पर बुरागंज क्रिकेट क्लब के बोनो मल्लिक को मैन ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया।
मैच में अंपायर संजय सिन्हा व अनिल साह तथा थर्ड अंपायर मो नसीम एवं कॉमेंटेटर के रुप में जयदीप बनर्जी, सुलिप्तो कुंडू, सुधीर महाराज, स्कोरर विशाल चौधरी और रोशन साह ने अपनी भूमिका निभाई।मैच को सफल बनाने में टीसीसीए अध्यक्ष कन्हैया लाल महतो, सचिव जहांगीर आलम, संयोजक सह पार्षद अमित सिन्हा, उपाध्यक्ष रोहित चौधरी, शांतनु मंडल, प्रेम चौधरी, राकेश श्रीवास्तव, इंद्रजीत चौधरी, संजीव साह, बिट्टू साह, सुशांतो साहा, अली हैदर, सुरज चौधरी, दुर्गा साह, ऋतिक चौधरी आदि ने अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया। इस दौरान काफी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।
सारस न्यूज, किशनगंज।
गांधी मैदान ठाकुरगंज में आयोजित ठाकुरगंज न्यू ईयर चैलेंजर टी-20 ट्रॉफी 2024 का उद्घाटन मैच बंगाल की बुरागंज क्रिकेट क्लब एवं नेपाल की भद्रपुर क्रिकेट क्लब के बीच मुकाबला हुआ जिसमें बुरागंज क्रिकेट क्लब 121 रनों से जीत हासिल की। टॉस जीतकर नेपाल की भद्रपुर क्रिकेट क्लब ने पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लेते हुए बुरागंज क्रिकेट क्लब को बल्लेबाज़ी करने के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बुरागंज क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 211 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसमें सलामी बल्लेबाज बोनो मल्लिक ने ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेलते हुए 15 छक्के व 7 चौके के मदद से मात्र 56 गेंदों पर नाबाद 126 रन तथा मध्य क्रम के बल्लेबाज राज ने 26 गेंदों में 44 रन बनाए।
वहीं नेपाल की भद्रपुर क्रिकेट क्लब के गेंदबाज प्रवेश नंदी ने तीन, रोहित ने दो तथा कालू यादव एवं शिव राजवंशी ने 1- 1 विकेट झटके।
वहीं दूसरी पारी में नेपाल की भद्रपुर क्रिकेट क्लब 16.4 ओवर में मात्र 90 रन पर ऑल आउट होकर सिमट गई। नेपाल की और से रोहित 23 और मनीष 16 रन बनाए। बुरागांज के गेंदबाज बाला, राजीव और अविनाश ने तीन- तीन विकेट लिए। शतकीय पारी खेलने पर बुरागंज क्रिकेट क्लब के बोनो मल्लिक को मैन ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया।
मैच में अंपायर संजय सिन्हा व अनिल साह तथा थर्ड अंपायर मो नसीम एवं कॉमेंटेटर के रुप में जयदीप बनर्जी, सुलिप्तो कुंडू, सुधीर महाराज, स्कोरर विशाल चौधरी और रोशन साह ने अपनी भूमिका निभाई।मैच को सफल बनाने में टीसीसीए अध्यक्ष कन्हैया लाल महतो, सचिव जहांगीर आलम, संयोजक सह पार्षद अमित सिन्हा, उपाध्यक्ष रोहित चौधरी, शांतनु मंडल, प्रेम चौधरी, राकेश श्रीवास्तव, इंद्रजीत चौधरी, संजीव साह, बिट्टू साह, सुशांतो साहा, अली हैदर, सुरज चौधरी, दुर्गा साह, ऋतिक चौधरी आदि ने अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया। इस दौरान काफी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।
Leave a Reply