ठाकुरगंज क्रिकेट क्लब एसोसिएशन द्वारा गांधी मैदान ठाकुरगंज में आयोजित न्यू ईयर चैलेंजर्स ट्रॉफी प्री क्वार्टर फाइनल राऊंड का दुसरा मैच महानंदा स्पोटिंग क्लब ठाकुरगंज और ठाकुरगंज रेलवे कॉलोनी के बीच खेला गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अधिवक्ता कौशल किशोर यादव, रोहित आनंद, आनंद गोस्वामी आदि उपस्थित हुए। मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों को टीसीसीए के अध्यक्ष कन्हैया लाल महतो, उपाध्यक्ष रोहित जायसवाल, अरविंद झा व प्रेम चौधरी ने बुके व स्मृति चिह्न प्रदान कर अभिनंदन किया। मैच का शुभारंभ राष्ट्र गान से हुआ। मैच में टॉस महानंदा स्पोटिंग क्लब ने जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण चुना और रेलवे कॉलोनी टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रेलवे कॉलोनी ठाकुरगंज की टीम 19.4 ओवर में 160 रन बनाकर ऑल आउट हो गई तथा खरना टीम को 161 रन का लक्ष्य दिया। रेलवे कॉलोनी के बल्लेबाज शंकर पासवान ने नाबाद 48 रन बनाए। गेंदबाज में राहुल और अरबाज ने तीन – तीन विकेट झटकाए। वहीं दूसरी पारी में महानंदा स्पोटिंग क्लब ने 16 ओवर में 4 विकेट खोकर 164 रन बना डाले और 4 विकेट से मैच जीत कर अगले राऊंड में प्रवेश किया। राहुल कुमार ने नाबाद 61रन बनाए जबकि रेलवे कॉलोनी क्लब के गेंदबाज शंकर ने 3 विकेट लिए। गेंदबाजी में 3 विकेट एवं बल्लेबाजी में नाबाद 61 रन बनाने पर महानंदा स्पोर्टिंग क्लब के राहुल कुमार को मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया। मैच में अंपायर शांतनु मंडल व सुरेश झा, थर्ड अंपायर रोहित जायसवाल, स्कोरर रोशन साह व विशाल चौधरी, कॉमेंटेटर सुनील सहनी एवं मो वसीम ने किया। मैच के सफल संचालन में टीसीसीए अध्यक्ष कन्हैया लाल महतो, संयोजक अमित सिन्हा, उपाध्यक्ष रोहित जायसवाल, प्रेम चौधरी, सुरज चौधरी, राकेश श्रीवास्तव, बिट्टू साह, विकास दे, अजय दे, बिक्कू कामती, संजीव झा, इंद्रजीत चौधरी, अरविंद झा, अनिल साह, अमरजीत चौधरी, ऋतिक चौधरी आदि ने अपनी भूमिका निभाई।
सारस न्यूज, किशनगंज।
ठाकुरगंज क्रिकेट क्लब एसोसिएशन द्वारा गांधी मैदान ठाकुरगंज में आयोजित न्यू ईयर चैलेंजर्स ट्रॉफी प्री क्वार्टर फाइनल राऊंड का दुसरा मैच महानंदा स्पोटिंग क्लब ठाकुरगंज और ठाकुरगंज रेलवे कॉलोनी के बीच खेला गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अधिवक्ता कौशल किशोर यादव, रोहित आनंद, आनंद गोस्वामी आदि उपस्थित हुए। मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों को टीसीसीए के अध्यक्ष कन्हैया लाल महतो, उपाध्यक्ष रोहित जायसवाल, अरविंद झा व प्रेम चौधरी ने बुके व स्मृति चिह्न प्रदान कर अभिनंदन किया। मैच का शुभारंभ राष्ट्र गान से हुआ। मैच में टॉस महानंदा स्पोटिंग क्लब ने जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण चुना और रेलवे कॉलोनी टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रेलवे कॉलोनी ठाकुरगंज की टीम 19.4 ओवर में 160 रन बनाकर ऑल आउट हो गई तथा खरना टीम को 161 रन का लक्ष्य दिया। रेलवे कॉलोनी के बल्लेबाज शंकर पासवान ने नाबाद 48 रन बनाए। गेंदबाज में राहुल और अरबाज ने तीन – तीन विकेट झटकाए। वहीं दूसरी पारी में महानंदा स्पोटिंग क्लब ने 16 ओवर में 4 विकेट खोकर 164 रन बना डाले और 4 विकेट से मैच जीत कर अगले राऊंड में प्रवेश किया। राहुल कुमार ने नाबाद 61रन बनाए जबकि रेलवे कॉलोनी क्लब के गेंदबाज शंकर ने 3 विकेट लिए। गेंदबाजी में 3 विकेट एवं बल्लेबाजी में नाबाद 61 रन बनाने पर महानंदा स्पोर्टिंग क्लब के राहुल कुमार को मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया। मैच में अंपायर शांतनु मंडल व सुरेश झा, थर्ड अंपायर रोहित जायसवाल, स्कोरर रोशन साह व विशाल चौधरी, कॉमेंटेटर सुनील सहनी एवं मो वसीम ने किया। मैच के सफल संचालन में टीसीसीए अध्यक्ष कन्हैया लाल महतो, संयोजक अमित सिन्हा, उपाध्यक्ष रोहित जायसवाल, प्रेम चौधरी, सुरज चौधरी, राकेश श्रीवास्तव, बिट्टू साह, विकास दे, अजय दे, बिक्कू कामती, संजीव झा, इंद्रजीत चौधरी, अरविंद झा, अनिल साह, अमरजीत चौधरी, ऋतिक चौधरी आदि ने अपनी भूमिका निभाई।
Leave a Reply