• Sun. Sep 14th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जिला भाजपा कार्यालय में अनुसूचित जाति मोर्चा कार्य समिति की बैठक आयोजित

सारस न्यूज, अररिया।

अबकी बार 400 पार, तीसरी बार मोदी सरकार
बैठक में मौजूद प्रदेश प्रभारी। सांसद, जिलाध्यक्ष सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता
जिला भाजपा कार्यालय में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के गंगा ऋषिदेव की अध्यक्षता में बुधवार को जिला कार्य समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन के मजबूती पर चर्चा किया जाना ताज. इसी विषय पर वृहत रूप से चर्चा करते हुए बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव में अबकी बार 400 पार, तीसरी बार मोदी सरकार का नारा के साथ कार्यकर्ताओं को स्वयं लीडर बनकर आगे काम करने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई. बैठक में अनुसूचित प्रदेश प्रभारी अनामिका पासवान, सांसद प्रदीप कुमार सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा, महामंत्री राकेश विश्वास, कृष्ण कुमार सेनानी , लोकसभा विस्तारक पारसनाथ साह मौजूद दिखे. प्रदेश उपाध्यक्षा अनामिका पासवान ने इस संगठनात्मक बैठक में पार्टी के विभिन्न मुद्दा पर बात की. साथ ही जमीन पर उतारने के लिए सभी मंडल में 06 फरवरी की बैठक की तिथि निर्धारित किया गई. राम वर्ष को लेकर हर मंदिर में स्वच्छता अभियान का हिस्सा बनने आदि विषयों पर भी चर्चा की गई. बैठक को संबोधित करते हुए अररिया प्रभारी अनामिका पासवान ने कार्यकर्ताओं को कई टिप्स दिए. सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता अपने कार्य को जवाबदेही को समझ कर कार्य रहे हैं. वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा ने बताया कि डॉ भीमराव आंबेडकर का सम्मान सिर्फ भाजपा व पीएम मोदी ने किया. भाजपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि अनुसूचित जाति के ही लगातार दो बार से राष्ट्रपति बनाने का काम भाजपा ने किया है. अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष गंगा ऋषिदेव ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव में मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा द्वारा 400 सीट जीत दर्ज करने की बात कही गई व बिहार में 40 की 40 सीट भाजपा के खाते में जा रहा है. मौके पर बैठक में भरत ऋषिदेव, बिरेंद्र ऋषिदेव, उमेश ऋषिदेव, चंदन रजक सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *