सारस न्यूज, अररिया।
जिला मुख्यालय के महादेव चौक समीप खरैहिया बस्ती वार्ड संख्या 15 स्थित माय छोटा स्कूल में भगवान श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर स्कूल प्रांगण में भगवान श्रीराम की पूजा-अर्चना व दीपोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया. माय छोटा स्कूल के डायरेक्टर देवराज शाह ने बताया कि राम हमारे आदर्श हैं. राम नैतिक मूल्यों के साक्षात प्रति मूर्ति हैं. उनके विचारों को अपने जीवन में उतार लेने से ही जीवन सफल हो जाता है. वहीं स्कूल की प्रिंसिपल कंचन कुमारी ने शहरवासियों को भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा की हार्दिक बधाई दी व कहा कि यह शुभ दिन इतिहास के पन्नों पर नई कीर्तिमान स्थापित करेगा. राम का चरित्र ही अपने आप में पाठशाला है. राम से प्रेरणा लेकर हम अपने बच्चों के चरित्र निर्माण, कर्तव्य निष्ठा, नैतिक मूल्य व अच्छे संस्कार दे सकते हैं. माय छोटा स्कूल की शिक्षिका तन्नू कुमारी ने कहा कि भगवान राम जैसा पुत्र व मां सीता जैसी पुत्री हर मां बाप की कामना होती है. माय छोटा स्कूल की शिक्षिका माफिया प्रवीण ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा राम सबके हैं. राम जाति धर्म से ऊपर हैं. राम का स्वरूप किसी के साथ भेदभाव नहीं सिखलता है. सभ्य समाज के निर्माण के लिए राम अपने आप में एक उदाहरण हैं.