सारस न्यूज, अररिया।
अररिया जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित 33 वा भागीरथी गंगा ट्रॉफी लीग चैंपियनशिप वर्ष 2023-24 का सोमवार को 20वा मैच इमरान इलेवन व अररिया क्रिकेट एकेडमी रेड के बीच खेला गया. टॉस अररिया क्रिकेट एकेडमी रेड ने जीता व पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. इस 30-30 ओवर के मैच में अररिया क्रिकेट एकेडमी रेड 27 ओवर में सभी विकेट के नुकसान पर 73 रन ही बना सकी. अररिया क्रिकेट एकेडमी रेड के बल्लेबाज शाहिद ने 33 रन, राज श्री ने 15 रन बनाया. इमरान इलेवन के गेंदबाज अमित, राजा व नंदन ने 02-02 विकेट चटकाए. दूसरी पारी खेलने उतरी इमरान इलेवन के बल्लेबाजों ने 09 ओवर में 02 विकेट के नुकसान पर 74 रन बनाकर 08 विकेट से जीत अपने नाम किया. इमरान इलेवन के बल्लेबाज राजा ने नाबाद 50, शिवम ने 13 रन बनाया. अररिया क्रिकेट एकेडमी रेड के गेंदबाज आयुष ने 02 विकेट लिए. मैच के अंपायर संतोष व अनामी शंकर थे. स्कोरिंग का कार्य फैजल ने किया. इस अवसर पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के जिला प्रतिनिधि ओम प्रकाश जयसवाल, अररिया जिला संघ के कोषाध्यक्ष अमीत सेन गुप्ता, टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष तनवीर आलम व ग्राउंड्स मैन राजेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे.