Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस की चप्पे चप्पे पर नजर।

बस स्टैंड , टोटो स्टैंड और संवेदनशील इलाकों में की जा रही पुलिस की निगरानी।

चंदन मंडल, सारस न्यूज, सिलिगुड़ी।

इस साल पूरा देश गणतंत्र दिवस की 76वां ध्वजारोहण करेगा। इसको लेकर पूरे देश के साथ ही दार्जिलिंग जिला के खोरीबाड़ी, नक्सलबाड़ी व फांसीदेवा में भी जोर शोर से तैयारी की जा रही है। गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इतंजाम किए गए हैं। शुक्रवार को आन बान शान के साथ तिरंगा फहराया जाएगा। गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो गई है। दार्जिलिंग पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है, जिससे पुलिस की नजर चप्पे चप्पे पर है।राष्ट्रीय पर्व होने के चलते सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता और बढ़ जाती है। पुलिस भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्तैद है। किसी अनहोनी को देखते हुए भी पुलिस ने संवेदनशील और सार्वजनिक स्थानों पर गतिविधि तेज कर दी है। गणतंत्र दिवस के मद्देनजर पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। घुसपैठ की आशंका के इलाके में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। इलाके में वाहन की तलाशी ली जा रही है। पुलिस मुस्तैदी से निगरानी कर रहे हैं। खास कर , बस स्टैंड , टोटो स्टैंड और संवेदनशील इलाकों में पुलिस कर्मियों द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है।आने वाले हर व्यक्ति की निगरानी की जा रही है । होटल और लाज में आने – जाने वालों का भी रिकार्ड रखा जा रहा है । ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई संदिग्ध या असामाजिक तत्वों ने अवैध रूप से जगह पर कब्जा नहीं किया है। संवेदनशील जगहों पर पैट्रोलिंग जारी है। पुलिस ने कहा कि नाका व बाजारों में चेकिंग तेज कर दी गई है, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। इसके साथ ही हर एंट्री और एक्जिट प्वाइंट पर नाका चेकिंग शुरू कर दी गई है । वाहनों की आवाजाही पर सीसीटीवी के जरिए भी पैनी निगाह रखी जा रही है । हर चौक – चौराहे और ट्रैफिक प्वाइंट पर लगे कैमरों के जरिए पुलिस कंट्रोल रूम से चौबीस घंटे निगरानी रख रही है । बिहार व नेपाल से प्रवेश करने वाले हर वाहन की तलाशी ली जा रही है । दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए ड्रिकिंग कर ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ भी अभियान जारी है। दूसरी तरफ जीआरपी , आरपीएफ व रेलवे सुरक्षा दस्ते ने छोटे – बड़े स्टेशनों पर चौकसी बढ़ा दी गई है। दूसरी ओर भारत-नेपाल सीमा के पानीटंकी पर एसएसबी द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। एसएसबी द्वारा लगातार गश्त की जा रही है। वहीं इस संबंध में दार्जिलिंग जिला पुलिस के आईपीएस रैंक के एक अधिकारी ने बताया कि गणतंत्र दिवस के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। नाका चेकिंग भी की जा रही है । बिहार-नेपाल से आने-जाने वालों की कड़ी चेकिंग की जा रही है। साथ ही होटलों में आने जाने लोगों को पुलिस कड़ी नजर रख रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *