सारस न्यूज, अररिया।
अररिया पूर्णिया मार्ग में एन एच 57 पर गैयारी ओवरब्रिज के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायल युवक को गंभीर अवस्था में सड़क पर देखे जाने के बाद राहगीरों के द्वारा घटना की सूचना 112 डायल कर पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस दोनों घायलों को आनन-फानन में सदर अस्पताल अररिया लाई। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक के द्वारा दोनों घायलों का उपचार कर एक घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दोनों युवकों के परिजनों के बीच चींख पुकार मच गया। वही युवक की पहचान जोकीहाट प्रखंड क्षेत्र के महलगांव ओपी थाना क्षेत्र के मोहम्मद अशफाक आलम के 25 वर्षीय पुत्र मोहम्मद मनोवर के रूप में की जा रही है। जबकि दूसरे युवक की पहचाना जोकीहाट प्रखंड क्षेत्र के कुर्सेला निवासी मोहम्मद जाकिर हुसैन के पुत्र मोहम्मद आतीफ के रूप में की जा रही है। वहीं घटना को लेकर जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि दोनों युवक आपस में दोस्त हैं। जो बुधवार की दोपहर जोकीहाट से पूर्णिया डॉक्टर के पास इलाज करने जा रहे थे। इसी दौरान अररिया पूर्णिया मार्ग में 57 पर गैयारी ओवर ब्रिज के समीप के दोनों दोस्त दुर्घटना के शिकार हो गए हैं। जिसे डायल 112 की पुलिस के द्वारा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया और घटना की सूचना उन लोगों को दी गई। घटना की सूचना मिलने पर वह सभी सदर अस्पताल अररिया पहुंचे हैं जहां चिकित्सक ने मोहम्मद आतीफ की गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है।