सारस न्यूज, वेब डेस्क।
बेसरबाटी ग्राम पंचायत के उप मुखिया रंजन कुमार पर लगाए गए अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया। गुरुवार को एसडीएम द्वारा नियुक्त दंडाधिकारी के नेतृत्व मे अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा और वोटिंग हुई जिसमें रंजन कुमार पर लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया। साथ ही रंजन कुमार की उपमुखिया की कुर्सी पर कोई आंच नहीं आया। वह उपमुखिया बने रहे।
बताते चलें कि 22 जनवरी को बेसरबाटी ग्राम पंचायत के उप मुखिया रंजन कुमार पर वार्ड सदस्यों में भय पैदा कर रंगदारी, कमीशन का भाड़ा,झूठे तथा बनावटी प्रचारित -प्रसारित कर वार्ड सदस्यों व ग्राम पंचायत को बदनाम करने तथा सरकार द्वारा की जा रही विकास कार्यों में बाधा उत्तपन्न करने समेत विभिन्न तरह के आरोप लगाते हुए वार्ड सदस्यों ने बेसरबाटी ग्राम पंचायत के उप मुखिया रंजन कुमार के विरुध्द अविश्वास प्रस्ताव के लिए 25 जनवरी को कार्यालय अनुमंडल दंडाधिकारी किशनगंज समेत विभन्न संबंधित अधिकारियों को एक लिखित पत्र के माध्यम से एक बैठक बुलाई गई थी। उक्त बैठक पंचायत सरकार भवन बेसरवाटी में 25 जनवरी गुरुवार को हुई। जिसमें एसडीएम द्वारा नियुक्त दंडाधिकारी के नेतृत्व मे अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा और वोटिंग हुई जिसमें रंजन कुमार पर लगाए गए अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया।