सारस न्यूज, अररिया।
अररिया नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बैंक ऑफ इंडिया में 27 मई 2022 को हुई लूट कांड के अपराधी मो केसर , पिता मो सुधीर निवास कलासन , थाना चौसा, जिला मधेपुरा को अररिया नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मालूम हो कि इस बैंक लूट कांड के अपराधी राजा सहनी उर्फ मुन्ना माइकल उर्फ मोदी पिता महेश सहनी ग्राम लोहिया नगर, थाना नगर बेगूसराय, जिला बेगूसराय, पंकज सिंह पिता बंगाली सिंह ग्राम तेतरी पकड़ा, थाना नौगछिया नौगछिया, जिला भागलपुर, सोनू उर्फ सहनवाज उर्फ दरोगा पिता मो असलम आजाद, ग्राम उदयपुर, वाना रौसेरा, जिला समस्तीपुर पूर्व से ही न्यायिक हिरासत में है. उपयुक्त संबंध में अररिया थाना अंतर्गत अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.