किशनगंज जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला लिग सत्र 2023-24 ए डिवीजन का आज आठवां मुकाबला एस वाई सी सी बजाज बनाम आर्यन क्रिकेट क्लब के बीच 35-35 ओवरों का खेला गया।
आर्यन क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए 29.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 139 रन बनाएं। जिसमें अमित कुमार शर्मा ने 44 गेंद का सामना कर दो चौके एक छक्के की मदद से 30 रन, नीतीश कुमार ने 16 गेंद का सामना कर चार चौके की मदद से 22 रन एवं विनोद साह ने 23 गेंद का सामना कर 17 रन बनाया। वहीं एस वाई सी सी बाजार कि ओर से गेंदबाजी करते हुए आमिर खुशरु ने 4 विकेट, मुकेश ने तीन विकेट एवं जमील ने दो विकेट एवं मणि शंकर भट्ट ने 1 विकेट हासिल किया। 140 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एस वाई सी सी बाजार ने तीन विकेट खोकर 15.2 ओवर में आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया जिसमें विकास पासवान ने ताबातोड़ बल्लेबाजी करते हुए 6 चौके एवं छह छक्के की मदद से 70 रन बनाए, ललित कश्यप ने 29 गेंद का सामना कर दो चौके के मदद से नाबाद 18 रन एवं सूर्यमराज ने 15 गेंद का सामना कर पांच चौकी की मदद से नाबाद 25 रन बनाएं। वही आर्यन क्रिकेट क्लब की ओर से एकमात्र सफल गेंदबाज नीतीश कुमार रहे जिन्होंने तीन विकेट हासिल किया। चार विकेट लेने वाले अमीर खुसरु को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैन ऑफ द मैच अमीर खुसरु को पूर्व खिलाड़ी राजा मलिक ने मेडल पहनकर सम्मानित किया। आज के अंपायर थे राजकुमार डोगरा एवं विक्रम श्रीवास्तव स्कोरर थे गौरव कुमार संयोजक थे गणेश साह।
राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
आर्यन क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए 29.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 139 रन बनाएं। जिसमें अमित कुमार शर्मा ने 44 गेंद का सामना कर दो चौके एक छक्के की मदद से 30 रन, नीतीश कुमार ने 16 गेंद का सामना कर चार चौके की मदद से 22 रन एवं विनोद साह ने 23 गेंद का सामना कर 17 रन बनाया। वहीं एस वाई सी सी बाजार कि ओर से गेंदबाजी करते हुए आमिर खुशरु ने 4 विकेट, मुकेश ने तीन विकेट एवं जमील ने दो विकेट एवं मणि शंकर भट्ट ने 1 विकेट हासिल किया। 140 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एस वाई सी सी बाजार ने तीन विकेट खोकर 15.2 ओवर में आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया जिसमें विकास पासवान ने ताबातोड़ बल्लेबाजी करते हुए 6 चौके एवं छह छक्के की मदद से 70 रन बनाए, ललित कश्यप ने 29 गेंद का सामना कर दो चौके के मदद से नाबाद 18 रन एवं सूर्यमराज ने 15 गेंद का सामना कर पांच चौकी की मदद से नाबाद 25 रन बनाएं। वही आर्यन क्रिकेट क्लब की ओर से एकमात्र सफल गेंदबाज नीतीश कुमार रहे जिन्होंने तीन विकेट हासिल किया। चार विकेट लेने वाले अमीर खुसरु को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैन ऑफ द मैच अमीर खुसरु को पूर्व खिलाड़ी राजा मलिक ने मेडल पहनकर सम्मानित किया। आज के अंपायर थे राजकुमार डोगरा एवं विक्रम श्रीवास्तव स्कोरर थे गौरव कुमार संयोजक थे गणेश साह।
Leave a Reply