कॉलेज स्टेडियम में दोनों टीम के खिलाड़ी व मौजूद संघ के सदस्य अररिया जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित 33 वा भागीरथी गंगा ट्रॉफी लीग चैंपियनशिप वर्ष 2023-24 का रविवार को 25 वें दिन का मैच इंडस स्पोर्टिंग क्लब बी व आयुष इलेवन के बीच खेला गया. सबसे पहले टॉस आयुष इलेवन ने जीता व पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. 25-25 ओवर के इस मैच में आयुष इलेवन ने 25 ओवर में 05 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाया. आयुष इलेवन के बल्लेबाज संतोष ने नाबाद 43 रन, राज ने 31 रन व मृत्युंजय ने 21 रन बनाया. इंडस स्पोर्टिंग क्लब बी के गेंदबाज श्रवण ने 03 रन, अमन राज व अमन यादव ने 01-01 विकेट चटकाया. वहीं दूसरी पारी खेलने उतरी इंडस स्पोर्टिंग क्लब बी के बल्लेबाजों ने 23 ओवर में 04 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाकर 06 विकेट से जीत अपने नाम किया. इंडस स्पोर्टिंग क्लब बी के बल्लेबाज फैजल ने नाबाद 63 रन, अमन कुमार ने 35 रन व उज्ज्वल ने 28 रन बनाया. आयुष इलेवन के गेंदबाज राज ने 02 व अविनाश ने 01 विकेट लिए. मैच के अंपायर दिलीप कुमार झा व अनामी शंकर थे. स्कोरिंग का कार्य विनीत ने किया. इस अवसर पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के जिला प्रतिनिधि ओम प्रकाश जयसवाल, अररिया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पीके बाशु व उपाध्यक्ष चांद आजमी, कोषाध्यक्ष अमीत सेन गुप्ता, टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष तनवीर आलम, सत्येन सरण, मनीष मन्नू व ग्राउंड्स मैन राजेश कुमार आदि मौजूद थे.
सारस न्यूज, अररिया।
कॉलेज स्टेडियम में दोनों टीम के खिलाड़ी व मौजूद संघ के सदस्य अररिया जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित 33 वा भागीरथी गंगा ट्रॉफी लीग चैंपियनशिप वर्ष 2023-24 का रविवार को 25 वें दिन का मैच इंडस स्पोर्टिंग क्लब बी व आयुष इलेवन के बीच खेला गया. सबसे पहले टॉस आयुष इलेवन ने जीता व पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. 25-25 ओवर के इस मैच में आयुष इलेवन ने 25 ओवर में 05 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाया. आयुष इलेवन के बल्लेबाज संतोष ने नाबाद 43 रन, राज ने 31 रन व मृत्युंजय ने 21 रन बनाया. इंडस स्पोर्टिंग क्लब बी के गेंदबाज श्रवण ने 03 रन, अमन राज व अमन यादव ने 01-01 विकेट चटकाया. वहीं दूसरी पारी खेलने उतरी इंडस स्पोर्टिंग क्लब बी के बल्लेबाजों ने 23 ओवर में 04 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाकर 06 विकेट से जीत अपने नाम किया. इंडस स्पोर्टिंग क्लब बी के बल्लेबाज फैजल ने नाबाद 63 रन, अमन कुमार ने 35 रन व उज्ज्वल ने 28 रन बनाया. आयुष इलेवन के गेंदबाज राज ने 02 व अविनाश ने 01 विकेट लिए. मैच के अंपायर दिलीप कुमार झा व अनामी शंकर थे. स्कोरिंग का कार्य विनीत ने किया. इस अवसर पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के जिला प्रतिनिधि ओम प्रकाश जयसवाल, अररिया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पीके बाशु व उपाध्यक्ष चांद आजमी, कोषाध्यक्ष अमीत सेन गुप्ता, टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष तनवीर आलम, सत्येन सरण, मनीष मन्नू व ग्राउंड्स मैन राजेश कुमार आदि मौजूद थे.
Leave a Reply