Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पूर्व कांड का नशा कारोबारी को एनडीपीएस एक्ट में किया गया गिरफ्तार।

सारस न्यूज, अररिया।

अररिया आरएस ओपी पुलिस द्वारा पूर्व कांड के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसको लेकर मिली जानकारी अनुसार आरएस पुलिस को 23 जुलाई 2023 को सूचना मिली थी कि एक नशा कारोबारी प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सिरप का एक बड़ा खेप लेकर जाने वाला है. इसको लेकर निवर्तमान आरएस ओपी प्रभारी ने उमेश कुमार ने सघन वाहन जांच अभियान अररिया आरएस क्षेत्र में चलाया था. जिसमें आरोपी कार को लेकर ओपी क्षेत्र के प्रेमनगर तक एक घर में कार लगाकर फरार होने में सफल रहा था. जिसमें 03 व्यक्ति कार में सवार थे. जब ओपी पुलिस द्वारा कार की विधिवत तलाशी ली गई थी तो तत्काल कार संख्या बीआर 11 एआर 7748 की डिक्की में रखा 07 अलग अलग प्लास्टिक के बोरे से 100 एमएल के 118.8 लीटर प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सिरप बोतल की बरामदगी की गई थी. इसके बाद आरएस ओपी में प्राथमिकी दर्ज करते हुए कांड संख्या 721/23 दर्ज किया गया था. उक्त कांड में वर्तमान ओपी अध्यक्ष राकेश कुमार ने छापेमारी अभियान चलाकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसको गिरफ्तार करते हुए उक्त कांड संख्या के तहत धारा 21/22/23 व एनडीपीएस एक्ट में आरोपी प्रेमनगर वार्ड संख्या 14 निवासी खुर्शीद आलम पिता शोएब आलम को गिरफ्तार किया गया है. ओपी अध्यक्ष ने बताया कि अन्य 02 आरोपी के लिए आरएस पुलिस द्वारा सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इधर गिरफ्तार आरोपी खुर्शीद को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *