Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

राहुल गांधी के आगमन से पूर्व अररिया नप में निर्धारित रूट में चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान।

सारस न्यूज, अररिया।

अररिया में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 29 जनवरी यानी कल है. इसको लेकर अररिया नगर परिषद के इओ भावेश कुमार व सदर अंचल सीओ गोपीनाथ मंडल के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. जिसमें यह अतिक्रमण हटाओ अभियान काली मंदिर चौक से शुरू होकर चांदनी चौक होते हुए हॉस्पिटल रोड से जीरो माइल तक चलाया गया. इसके बाद पुनः लौटकर काली मंदिर चौक से गोढ़ी चौक होते हुए यादव कॉलेज तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. एकाएक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने से नगर में स्थानीय दुकानदारों व फुटफाट दुकानदारों के बीच हड़कंप मचा रहा. हालांकि अररिया नप पदाधिकारी द्वारा किसी दुकानदार से जुर्माने की राशि वसूल करने की बात सामने नहीं आई है. इसको लेकर नप के सिटी मैनेजर आदर्श शिवम ने बताया कि यह अतिक्रमण हटाओ अभियान राहुल गांधी के आगमन से पूर्व चलाया गया है. जिसमें निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार सड़क पर उनका व उनके कार्यकर्ता सहित अनुमानित भारी भीड़ का आवागमन बाधित न हो व विधि व्यवस्था भी बनी रहे. मौके पर अजहर, अतीक, संतोष, राजू, विक्की व नगर थाना से महिला एसआई शिल्पा कुमारी सहित सदल बल मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *