• Sun. Oct 5th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अंतर्राष्ट्रीय इनामी शतरंज में रोहन व धान्वी शामिल।

राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।

भुवनेश्वर, ओडीशा के शिक्षा व अनुसंधान विश्वविद्यालय परिसर में 28 जनवरी से 8-दिवसीय प्रथम एस ओ ए इंटरनेशनल ग्रैंडमास्टर्स चेस फेस्टिवल प्रारंभ है, जिसका समापन 4 फरवरी को होगा। कुल 35 लाख की इस इनामी शतरंज प्रतियोगिता में रशिया, बेलारूस, किर्गिस्तान, फिलिपींस, वियतनाम, ईरान, इजिप्ट, इंडोनेशिया, जांबिया, डेनमार्क, श्रीलंका, बांग्लादेश सहित अपने देश के विभिन्न राज्यों से कुल 491 खिलाड़ीगण शामिल हुए हैं। इनमें अपने जिले से जिला चैंपियन खिलाड़ी रोहन कुमार एवं सुश्री धान्वी कर्मकार भी शामिल हैं। इन्हें मदद करने हेतु कोच के रूप में कमल कर्मकार एवं टीम मैनेजर श्रीमती दिव्या कर्मकार इनके साथ हैं। उपरोक्त जानकारी जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा चेस क्रॉप्स के सीईओ कमल कर्मकार ने दी। उन्होंने बताया कि इन खिलाड़ियों में शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी का अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग 2568 है जबकि हमारे खिलाड़ी रोहन कुमार का वर्तमान रेटिंग 1394 है एवं धान्वी का रेटिंग खुलना अभी शेष है। इस आकर्षक प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु जिला शतरंज संघ के उपाध्यक्षगण यथा डॉक्टर अमर कुमार, डॉक्टर के के कश्यप, दानिश इकबाल, हृदय रंजन घोष, दिनेश पारीक, दीपक श्रीवास्तव, रफी अहमद, अविनाश अग्रवाल, डॉक्टर शैलेंद्र, रूपेश कुमार झा, रिंकी झा, सुरेश तामांग, बासुकी नाथ गुप्ता,आएसा खातून, मनोज मजूमदार, नवीन कुमार सिंह, विशाल जैन, एजाज सोहेल, सुरोजीत दास, पूर्ण कुमार सिंह, निशान सिंह, सुरेश जैन, राकेश रंजन जायसवाल, तारीक अनवर, सुजीत कुमार सहित अन्य दर्जनों लोगों ने अपने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *