Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

19वीं वाहिनी एसएसबी ठाकुरगंज के बटालियन मुख्यालय सहित सभी समवायों में मनाई महात्मा गांधी की 76वीं पुण्यतिथि, मौन रखकर अर्पित की श्रद्धांजलि।

सारस न्यूज, किशनगंज।

मंगलवार को 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, ठाकुरगंज की समस्त समवायों व वाह्य सीमा चौकियों द्वारा महात्मा गांधी की 76वीं पुण्य तिथि पर 2 मिनट का मौन रख कर उनको तथा वीर शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसी क्रम में 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज के कमान्डेंट स्वर्णजीत शर्मा के नेतृत्व में वाहिनी मुख्यालय में समस्त बलकर्मियों की उपस्थिति में मौन रखा गया।

इस दौरान कमान्डेंट स्वर्णजीत शर्मा ने अधीनस्थ अधिकारियों एवं जवानों को बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बलिदान की याद में और उन्हें सम्मान देने के लिए हर साल पूरे देश में 30 जनवरी को शहीद दिवस मनाया जाता है। 30 जनवरी, 1948 के दिन नाथुराम गोडसे ने महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी थी और गोली लगते ही महात्मा गांधी की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद से भारत में इस दिन को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाने लगा। इस दिवस के दिन देश उन स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देता है, जिन्होंने ब्रिटिश शासन से आज़ादी पाने के लिए संघर्ष के दौरान अपने प्राणों की आहुति दी।हम सभी महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर समृद्धि, शांति और सामंजस्य के मार्ग पर चलने का संकल्प लेते हैं। उनकी आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते है और उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प करते है। साथ ही हम आज हमारे उन वीर जवानों को भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति दी है ताकि हम सुरक्षित रह सकें।

इस उपलक्ष्य में द्वितीय कमान अधिकारी अनूप रोबा कछप, उप कमान्डेंट रविकांत द्विवेदी, उप कमान्डेंट जगजीत बहादुर जेगवार, सहायक कमान्डेंट (संचार) सुनील कुमार, सहायक कमान्डेंट (चिकित्सा) सुमित कुमार चौरसिया, सहायक कमान्डेंट (चिकित्सा) डॉ मागा राम एवं समस्त अधीनस्त अधिकारीगण सहित एसएसबी बटालियन मुख्यालय के समस्त जवान उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *