सारस न्यूज, किशनगंज।
चिंताजनक घटना किशनगंज जिले से आ रही है, जहां लोन का पैसा पंजाब नेशनल बैंक से 30,000 रुपए निकालकर महिला अपने घर मछमरा जा रही थी। इसी दौरान डे मार्केट से बस स्टैंड की और जाने वाली ओवर ब्रिज पर बाइक पर सवार दो बदमाश 30,000 रुपए से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। इस दौरान ओवर ब्रिज के ऊपर लोगों का जमावड़ा लग गया। स्थानीय लोगों ने छिनतई की घटना को लेकर स्थानीय पुलिस को सूचना दी।
स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित महिला सुदामा देवी को टाउन थाना लेकर गई। वहीं मामले को लेकर टाउन थाना पुलिस जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार मछमरा निवासी महिला सुदामा देवी अपने निजी काम को लेकर बंधन बैंक से ₹30,000 रुपए लोन ली थी। बंधन बैंक के द्वारा लोन का पैसा पीड़ित महिला के पंजाब नेशनल बैंक के खाते में ट्रांसफर कर दिया गया था। पीड़ित महिला लोन का पैसा गांधी चौक स्थित पंजाब नेशनल बैंक से ₹30,000 निकासी कर अपने घर जा रही थी, इसी दौरान डे मार्केट से बस स्टैंड ओवर ब्रिज के ऊपर बाइक पर सवार दो बदमाश रुपए छीन कर फरार हो गए।