सारस न्यूज, सिलिगुड़ी।
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को सिलीगुड़ी के सिटी सेंटर में काम करने वाली एक युवती काम करने के बाद रात करीब 9 बजे अपने घर समर नगर की ओर जा रही थी। जैसे ही वह सर्किट हाउस संलग्न गणेश घोष कॉलोनी के पास पहुंची, एक बदमाश स्कूटी पर आया और युवती का मोबाइल फोन छिनतई कर फरार हो गया। घटना के बाद युवती ने मामले की सूचना प्रधान नगर थाने की पुलिस को दी।
सुचना पर प्रधान नगर थाने की पुलिस ने जांच शुरू की।और इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज में छान बीन शुरू किया। इस दौरान घटना में इस्तेमाल की गई स्कूटी की पहचान कर लिया गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार किया आरोपी का नाम रितम दास है। वह डाबग्राम का रहने वाला है। डाबग्राम इलाके से गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी के पास से मोबाइल फोन भी बरामद किया। शुक्रवार आरोपी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।