सारस न्यूज, किशनगंज।
आगामी लोकसभा चुनाव-2024 में मतदाताओं को मतदान करने में कोई परेशानी ना हो, इसके लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम तुषार सिंगला के निर्देशानुसार ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर न्यूनतम सुविधाएं सुनिश्चित (एश्योर्ड मिनिमम फैसिलीटीज) उपलब्धता हेतु सेक्टर ऑफिसर द्वारा निरीक्षण किया गया।
इसी क्रम में शुक्रवार को 53 – ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र के कनकपुर पंचायत अंतर्गत आने वाले बुथ संख्या 252 से 260 तक कुल नौ मतदान केंद्रों का सेक्टर ऑफिसर सह प्रखंड समन्वयक (एलएसबी) ने निरीक्षण कर भौतिक सत्यापन किया। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के मेनेजर प्राप्त निर्देश के आलोक में मतदान केंद्रों पर शौचालय, शुद्ध एवं स्वच्छ पेयजल, पर्याप्त रोशनी, फर्नीचर, मतदान केंद्र में आने और जाने का अलग रास्ता की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निरीक्षण किया गया। साथ ही व्हील चेयर से आने वाले पीडब्ल्यूडी मतदाताओं के लिए रैंप की व्यवस्था, हेल्प डेस्क, स्वयं सेवक, साइन बोर्ड की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया गया है। मतदान केंद्र भवनों का भौतिक सत्यापन से संबंधित प्रतिवेदन विभागीय अधिकारी को देते हुए बताया गया है कि संबंधित मतदान केन्द्र भवन पर रैम्प, पेयजल, शौचालय में रनिंग वाटर, भवन में बिजली, फर्नीचर की समुचित व्यवस्था की अद्यतन स्थिति क्या है। इसके उपरांत चुनाव पुर्व मतदान केंद्र में व्याप्त कमियों का निराकरण समय से पूर्व की जा सके।
