सारस न्यूज, अररिया।
जिले के जोगबनी थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़ित बेटी ने अपने पिता के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसपी कार्यालय में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। एसपी को दिए आवेदन में पीड़ित पुत्री ने बताया है कि 17 अगस्त 2023 को नरपतगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत चकला गांव में निर्मम तरीके से साजिश के तहत उनके पिता की हत्या कर चोरी छिपे उनके शव को जला दिया गया था। जिसके बाद पीड़ित पुत्री ने 06 नामजद आरोपी के विरुद्ध नरपतगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया था। लेकिन 06 माह बीत जाने के बाद भी उनके पिता की हत्यारा गिरफ्तार संभव नहीं हो पाया। दिए गए आवेदन में पीड़ित पुत्री नेहा कुमारी ने बताया कि उनके पिता को 17 अगस्त 2023 को निर्मम तरीके से साजिश के तहत नरपतगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत चकला गांव में उनका हत्या कर चोरी छिपे शव को जला दिया गया।जिसको लेकर पीड़िता द्वारा 06 नामजद आरोपी के खिलाफ प्राथमिक दर्ज उन्होंने करवाया था।वहीं थाना में पुलिस अनुसंधान के क्रम में सभी आरोपी पर केस टू भी हो गया है। लेकिन पीड़िता ने बताया कि 06 महीने बीत जाने के बाद भी नरपतगंज थाना में अनुसंधानकर्ता सुबोध कुमार मंडल द्वारा कांड के किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। जिसके कारण कांड के अभियुक्त ताराचंद टुडू रवि टुडू, देवराज टुडू अपने घर फुल कहा वार्ड संख्या 13 में खुलेआम घूम रहे हैं। वहीं आरोपी मानसिंह सोरेन बथनाहा ओपी अंतर्गत मिथिला पब्लिक स्कूल में रह रहा है। जो पीड़ित पुत्री के घर से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। पीड़ित नेहा ने बताया कि उनके परिजन व स्वयं उनके द्वारा सभी आरोपियों को लगातार इधर-उधर आते-जाते देखा जा रहा है। सभी आरोपियों के द्वारा पीड़ित के ससुराल वालों पर तरह-तरह के हथकंडे अपना कर थाना में दर्ज उनके विरुद्ध प्राथमिकी में सुलह करने का दबाव बनाया जा रहा है। केस कंप्रोमाइज नहीं करने पर पीड़ित व उनके ससुराल पक्ष के परिजनों को पूर्व में हुई हत्या जैसा ही करने की धमकी व साजिश कर झूठे केस मुकदमा फंसाने व जिंदगी बर्बाद करने की धमकी सभी आरोपियों द्वारा दी जा रही है। जिसकी सूचना कई बार पीड़ित ने अनुसंधानकर्ता व नरपतगंज थाना पुलिस को दी है। लेकिन पुलिस को जानकारी मिलने के बाद भी उनके द्वारा आरोपियों के विरुद्ध 06 माह बीत जाने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं किया गया है। पीड़ित पुत्री ने एसपी को दिए आवेदन में कहा कि यदि उनके साथ या उनके ससुराल पक्ष के परिजनों के साथ कोई अप्रिय घटना घटती है तो उसका एकमात्र जिम्मेदार नामजद आरोपी होंगे। साथ ही अनुसंधानकर्ता व नरपतगंज पुलिस भी जिम्मेदार होगी। पीड़िता ने आवेदन देकर एसपी से नरपतगंज थाना में दर्ज कांड संख्या 479/23 में अतिशीघ्र कार्रवाई की मांग करते हुए सभी आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की है।