Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

लूट की घटना को अंजाम देने जा रहे तीन अपराधी देशी कट्टा के साथ गुप्त सूचना पर गिरफ्तार।

सारस न्यूज, अररिया।

बरामद देशी कट्टा व अन्य सामग्री।

जानकारी देते एसपी अमित रंजन व मौजूद मुख्यालय डीएसपी, फारबिसगंज एसडीपीओ व अन्य।
सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में नवपदस्थापित एसपी अमित रंजन ने पत्रकारों के साथ अपना पहला प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर कुंवारी ओपी क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम देने जा रहे तीन अपराधियों के गिरफ्तारी की जानकारी दी। एसपी अमित रंजन ने बताया कि कुंवारी ओपी अध्यक्ष को संध्या गस्ती के दौरान कुंवारी बाजार में गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि तीन व्यक्ति ब्लू रंग के एक बाइक पर देशी कट्टा लेकर लूटपाट करने की मनसा मानसा से सिकटी थाना क्षेत्र से कुंवारी ओपी क्षेत्र की तरफ आ रहे हैं। मिली गुप्त सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई के लिए कुंवारी ओपी अध्यक्ष रौशन कुमार कुंवारी बाजार से अपने सरकारी वाहन से सशस्त्र बलों के साथ सूचना के आधार पर उस ओर प्रस्थान किए। एसपी द्वारा बताया गया कि जैसे ही बकरा नदी के पुल के पश्चिमी छोड़ पर ओपी अध्यक्ष पहुंचे। तभी एक बाइक पर तीन व्यक्ति पुलिस की गश्ती वाहन को देखकर आए दिशा में पुनः मुड़कर भागने का प्रयास करने लगा। जिसे फौरन सशस्त्र बलों के सहयोग से घेराबंदी करते हुए स्थानीय लोगों की मौजूदगी में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया। वहीं तलाशी के क्रम में एक आरोपी सोबरती उर्फ गुटूर के कमर से एक देशी कट्टा बरामद किया गया। साथ ही पुलिस ने पूछताछ के क्रम में हिरासत में लिए गए आरोपियों द्वारा बताया गया कि सभी आपस में मिलकर लूटपाट करने के इरादे से आ रहे थे। इसको लेकर सिकटी थाना के कटवा वार्ड संख्या 03 निवासी सोबरती उर्फ गुटूर पिता कुर्बान, सिकटी थाना के खोड़ागाछी निवासी प्रदीप कुमार मंडल उर्फ कृष्णा व सिकटी थाना के गदहकात बोकांतड़ी निवासी मो अली पिता शेख अहमद की गिरफ्तारी के बाद तीनों आरोपियों के विरुद्ध कुर्साकांटा के कुंवारी ओपी थाना कांड संख्या 17/24 दर्ज करते हुए धारा 25 (1 – बी) ए/26/35 शस्त्र अधिनियम 1959 के तहत न्यायिक हिरासत में भेजा रहा है। तीनों आरोपियों के तलाशी के क्रम में एक देशी कट्टा, तीन स्मार्ट फोन व एक बाइक भी बरामद किया गया है। इस गिरफ्तारी टीम में कुंवारी ओपी अध्यक्ष पुअनि रौशन कुमार, सानी, पंकज कुमार शर्मा व ओपी के रिजर्व सशस्त्र बल शामिल थे।मौके पर मुख्यालय डीएसपी फरके आलम, फारबिसगंज एसडीपीओ खुशरु सिराज सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *