मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना फेज 2 के अंर्तगत किसानों को कम दर पर बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए बिजली विभाग ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में तिथिवार शिविर लगाएगी । कनीय विद्युत अभियंता “राजेश रंजन” ने बताया कि इस योजना के तहत गलगलिया सेक्शन के भातगाँव पंचायत में 07 फरवरी 2024 दिन बुधवार को शिविर लगाने जा रही है। इसके अलावे अन्य पंचायतों में 08 फरवरी को कुकुरबाघी पंचायत, 09 फरवरी को बेसरबाटी पंचायत 12 फरवरी को पथरिया पंचायत एवं 13 फरवरी को सखुआडाली पंचायत में शिविर का आयोजन कर कृषि संबंध हेतु नए आवेदन जमा किए जायेंगे और बिजली बिल भी सुधार किया जायेगा । बताते चलें कि डीजल से खेतों की सिंचाई में अधिक खपत होती है। मोटर का कनेक्शन लेने के बाद किसानों को खेतों की सिंचाई में राहत मिलेगी। किसानों पर खर्च भी कम आएगा तथा ध्वनि प्रदूषण से भी राहत मिलेगी। इच्छुक किसान इस शिविर के माध्यम से आवेदन कर योजना का लाभ ले सकते हैं।
विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।
मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना फेज 2 के अंर्तगत किसानों को कम दर पर बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए बिजली विभाग ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में तिथिवार शिविर लगाएगी । कनीय विद्युत अभियंता “राजेश रंजन” ने बताया कि इस योजना के तहत गलगलिया सेक्शन के भातगाँव पंचायत में 07 फरवरी 2024 दिन बुधवार को शिविर लगाने जा रही है। इसके अलावे अन्य पंचायतों में 08 फरवरी को कुकुरबाघी पंचायत, 09 फरवरी को बेसरबाटी पंचायत 12 फरवरी को पथरिया पंचायत एवं 13 फरवरी को सखुआडाली पंचायत में शिविर का आयोजन कर कृषि संबंध हेतु नए आवेदन जमा किए जायेंगे और बिजली बिल भी सुधार किया जायेगा । बताते चलें कि डीजल से खेतों की सिंचाई में अधिक खपत होती है। मोटर का कनेक्शन लेने के बाद किसानों को खेतों की सिंचाई में राहत मिलेगी। किसानों पर खर्च भी कम आएगा तथा ध्वनि प्रदूषण से भी राहत मिलेगी। इच्छुक किसान इस शिविर के माध्यम से आवेदन कर योजना का लाभ ले सकते हैं।
Leave a Reply