• Wed. Dec 10th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

कैंसर के लक्षणों की पहचान के लिए सामुदायिक जागरूकता बेहद जरूरी, डॉ. उर्मिला कुमारी।

राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।

जिले में आगामी 10 फरवरी तक चलेगा कैंसर से बचाव के लिए जागरूकता अभियान जिले के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर निःशुल्क कैंसर चिकित्सा परामर्श सह जागरूकता शिविर का किया जा रहा आयोजन।

कैंसर जैसे गंभीर बीमारी के प्रति सामुदायिक जागरूकता बढ़ाने संभावित मरीजों की निशुल्क स्क्रीनिंग व चिकित्सा के लिए 4 फरवरी, विश्व कैंसर दिवस से आगामी 10 फरवरी तक जिले में जागरूक अभियान चलाया जा रहा है। जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. उर्मिला कुमारी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि शिविर के माध्यम से आमजनों को कैंसर से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है, और लोगों को इसके लक्षण, कारण एवं बचाव की जानकारी दी जाएगी। ताकि, लोग शुरुआती दौर में ही कैंसर का पहचान कर सकें और समय पर अपना इलाज शुरू करवा सकें।
एंड हेल्ड सेंटर में स्क्रीनिंग पर दिया जा रहा विशेष बल :
सिविल सर्जन डॉ मंजर आलम ने बताया की किसी भी रोग के शुरुआती पहचान से इलाज कर उसे दूर करना बेहद आसान हो जाता है । यह नियम कैंसर के लिए भी लागू होता है । इसलिए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में चिकित्सा परामर्श सह जागरूकता शिविर का मुख्य उद्देश्य न सिर्फ समुदाय को कैंसर के लक्षणों के प्रति जागरूक करना है, बल्कि ज्यादा से ज्यादा लोगों का स्क्रीनिंग कर किसी भी प्रकार के कैंसर संदिग्धों का पता लगाना है। ताकि रोग को गंभीर रूप धारण करने से पहले ही नियंत्रण में लाया जा सके। हालांकि राज्य के अन्य जिलों कि तरह किशनगंज में भी ब्रेस्ट कैंसर, सरवाईकल कैंसर व ओरल कैंसर को लेकर आशा कार्यकर्ताओं के सहयोग से संदिग्धों कि खोज कर उन्हे जांच के लिए प्रेरित करने का कार्य साल भर चलता रहता है।
चिन्हित मरीजों को इलाज के लिए रेफर किया जाएगा :
गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ उर्मिला कुमारी ने कोचाधामन प्रखंड के बिशनपुर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में किया जा रहे कैंसर स्क्रीनिंग कार्य का निरीक्षण किया जिसमें उन्होंने बताया की पूरे सप्ताह तक आयोजित होने वाले इस शिविर में संभावित मरीजों की न सिर्फ स्क्रीनिंग कर उन्हें आवश्यक चिकित्सा परामर्श दी जाएगी, बल्कि इलाज के लिए सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में उपलब्ध व्यवस्था की जानकारी दी जाएगी। शिविर में आमतौर पर होने वाले कैंसर जैसे गर्भाशय, स्तन एवं मुंह के कैंसर आदि बीमारियों के संभावित कारणों, लक्षणों और उससे बचाव के प्रति जागरूकता का संदेश दिया जाएगा। वहीं, जांच के दौरान जिस व्यक्ति में कैंसर का लक्षण पाएं जाएंगे, उन्हें समुचित इलाज के लिए बेहतर सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में भेजा जाएगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा ऐसे व्यक्ति की समुचित इलाज के लिए पटना स्थित महावीर कैंसर संस्थान, आयुर्वेदिक इन्द्रिय इंद्रिरा गांव कैंसर संस्थान, पीएमसीएच, एम्स समेत अन्य सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों का चयन किया गया है।
कैंसर के लक्षण :

  • मुंह के अंदर या बाहर फोड़ा/जख्म का नहीं भरना
  • मुंह के अंदर या जीभ पर सफेद चकता बलगम, पखाना, पेशाब या जननान्ग मार्ग से खून आना
  • स्तन में गांठ, स्तन से खून का रिसाव, रजोवृति के बाद रक्तस्राव
  • जननान्ग मार्ग रिसाव में दुर्गंध
  • चमड़े पर तिल या गांठ के आकार में इजाफा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *