
सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
चलती ट्रेन से गिरकर एक यात्री की मौत हो गई। यह घटना फांसीदेवा के महिपाल जोत इलाके की है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार रेल कर्मी काम कर रहे थे। तभी उन्हें रेलवे लाइन के किनारे उक्त शव देखा। बाद में घटना की जानकारी फांसीदेवा थाने की पुलिस और रेलवे पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को रेलवे अस्पताल ले गया ।फांसीदेवा थाना पुलिस और रेलवे पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गई। रेलकर्मी संतोष कुमार ग्वाला ने बताया कि यात्री की मौत ट्रेन से गिरकर हुई है। बताया गया कि यह घटना सियालदह जाने वाली किसी ट्रेन से हुई है।